Saptahik Rashifal: 4 मार्च से नए सप्ताह की शुरुआत होगी. आने वाला सप्ताह जहां कुछ राशियों के लिए अच्छा रहेगा, वहीं कुछ लोगों को इस सप्ताह मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope 4 To 10th March 2024) से जानते हैं कि यह सप्ताह किन राशियों के लिए चुनौति भरा रहने वाला है.


मिथुन राशि (Gemini)


4  मार्च से शुरू होने वाला सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. इस सप्ताह आपके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. इस राशि को आने वाले सप्ताह में कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस राशि के लोग आने वाले हफ्ते में अपने बढ़े हुए खर्चे से परेशान रहेंगे. 



मिथुन राशि के लोग मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. कुछ लोगों की सेहत भी आने वाले सप्ताह में बिगड़ सकती है. आपको व्यापारा में बड़ा घाटा उठाना पड़ सकता है. नौकरी में आपके सामने कई तरह की मुश्किलें आ सकती हैं. अधिकारी आपके काम से खुश नहीं रहेंगे.


सिंह राशि (Leo)


इस सप्ताह सिंह राशि वालों के काम में कई तरह की बाधाएं आएंगी. करियर में आपकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. इस सप्ताह आप शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को परिस्थितियों में फंसा हुआ पाएंगे. आपके मान-सम्मान को भी ठेस पहुंच सकती है. 


सिंह राशि वाले लोगों के वैवाहिक जीवन में भी कुछ समस्याएं आ सकती हैं. पार्टनर के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं. इस सप्ताह  ग्रह-नक्षत्र आपके अनुकूल नहीं रहेंगे. इसलिए आपको कोई भी काम बहुत सोच-समझ कर करना चाहिए.


वृश्चिक राशि (Scorpio)


यह सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में ही आप किसी बड़ी समस्या में फंस सकते हैं. ऑफिस के काम में आपसे कई गलतियां हो सकती है जिसका भुगतान आपको उठाना पड़ सकता है. इस सप्ताह आपके कई काम अटक सकते हैं. 


वृश्चिक राशि के जो लोग व्यापार करते हैं, उनके हाथ से कोई बड़ी डील निकल सकती है. आपको किसी ऐसी यात्रा पर अचानक जाना पड़ सकता है, जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति बिदड़ सकती है. कोई भी फैसला बहुत सावधानी से करें. 


कुंभ राशि (Aquarius)


कुंभ राशि के जातकों के लिए आने वाला सप्ताह चुनौतियों भरा रहने वाला है. पार्टनर के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं. इस राशि के लोग किसी कानूनी विवाद में फंस सकते हैं. आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं. 


कुंभ राशि के जो लोग बिजनेस कर रहे हैं उन्हें घाटा हो सकता है. जिन लोगों ने नया बिजनेस शुरू किया है, उन्हें भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इस राशि के लोगों को किसी पुराने निवेश का भी नुकसान हो सकता है.


ये भी पढ़ें


शनि उदय होते ही इस राशि के लोग कहेंगे दुख भरे दिन बीते रे भैया


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.