Weekly Tarot Card Rashifal 23- 29 october 2023-आने वाले सप्ताह में तुला राशि वाले शुभचिंतकों की सलाह लें, मकर राशि वालों को किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से मदद मिलेगी. जानते हैं कैसा रहेगा आपका वीक. शुभ परिणाम पाने के लिए लकी कलर, टिप ऑफ़ द वीक, लकी नंबर एवं लकी डे फॉलो करना ना भूलें. 

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलइस सप्ताह आपका लकी कलर है ग्रीन, लकी नंबर है 2, लकी डे है सोमवार और टिप ऑफ द वीक- अपनी सराउंडिंग एनर्जी को पॉज़िटिव रखें, नकारात्मक विचारों और लोगों से दूर रहें. 

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मईइस सप्ताह आपका लकी कलर है रेड, लकी नंबर है 5, लकी डे है शनिवार और टिप ऑफ द वीक- दान पुण्य करने से लाभ होगा. 

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जूनइस सप्ताह आपका लकी कलर है ऑरेंज , लकी नंबर है 8, लकी डे है गुरुवार और टिप ऑफ द वीक- अपने और अपने पार्टनर की नज़र दोष से प्रोटेक्शन करें. सॉल्ट वॉटर बाथ नियमित रूप से करें. 

कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाईइस सप्ताह आपका लकी कलर है इंडिगो, लकी नंबर है 5 , लकी डे है सोमवार और टिप ऑफ द वीक-गुस्से पर कंट्रोल रखें, किसी को नीचा ना दिखाएं.

सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्तइस सप्ताह आपका लकी कलर है लैवेंडर , लकी नंबर है 4, लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- खर्चों पर नियंत्रण रखें, पार्टनर से अनबन अवॉइड करें. 

कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबरइस सप्ताह आपका लकी कलर है ऑरेंज , लकी नंबर है 4, लकी डे है शुक्रवार और टिप ऑफ द वीक- हरेक पर विश्वास ना करें, अपने सीक्रेट्स किसी से शेयर ना करें.

तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबरइस सप्ताह आपका लकी कलर है रेड, लकी नंबर है 4, लकी डे है शुक्रवार और टिप ऑफ द वीक- अपने शुभचिंतकों की सलाह लें, बिना सोचे समझे कोई निर्णय ना लें. 

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबरइस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्लू , लकी नंबर है 4 , लकी डे है सोमवार और टिप ऑफ द वीक- अपनी विस्डम का पूर्ण उपयोग करते हुए कोई अहम निर्णय लेंगे, मान सम्मान बढ़ेगा.

धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबरइस सप्ताह आपका लकी कलर है ग्रीन, लकी नंबर है 3 , लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- सकारात्मक सोच रखते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करें. 

मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरीइस सप्ताह आपका लकी कलर है 5 , लकी नंबर है ग्रीन , लकी डे है  शुक्रवार और टिप ऑफ द वीक- किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से मदद मिलेगी. 

कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरीइस सप्ताह आपका लकी कलर है पर्पल , लकी नंबर है 1, लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- नजर दोष से बचने की आवश्यकता है, पार्टनर से अनबन अवॉइड करें.

मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्च इस सप्ताह आपका लकी कलर है येलो , लकी नंबर है 3 , लकी डे है सोमवार और टिप ऑफ द वीक- धन लाभ होगा, इन्वेस्टमेंट के लिए समय अनुकूल है.

Garuda Purana: रोजमर्रा की ये गलतियां आपको बनाती है पाप का भागीदार, नरक के समान हो जाता है जीवन