Vinayaka Chaturthi 2022 Date : शास्त्रों में कर्ज यानि ऋण को अच्छा नहीं माना गया है. कर्ज में डूबा व्यक्ति स्वयं को हताश और निराश पाता है. इस स्थिति में न तो उसे सही से नींद आती है और न ही वो अपनी प्रतिभा और कुशलता का सही प्रयोग कर पता है. जीवन में तनाव और नकारात्मकता बढ़ने लगती है. यही कारण है कि कर्ज को जीवन में अभिशाप की तरह माना गया है. 


विनायक चतुर्थी पर करें ये उपाय
आप भी यदि कर्ज की समस्या से परेशान हैं तो ज्योतिषीय उपाय से राहत पा सकते हैं. 4 मई को कर्ज से उभरने के लिए किए गए उपाय मुश्किलों को कम कर सकते हैं. इस दिन वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है. विशेष बात ये है कि इस दिन बुधवार का दिन है. ये दोनों भगवान गणेश जी को समर्पित है. गणेश जी को ऋणहर्ता भी कहा गया है. इस दिन ये उपाय आपको राहत प्रदान कर सकते हैं.


तिजोरी की दिशा को ठीक करें
घर की तिजोरी और अलमारी को उत्तर दिशा की ओर मुख करके रखना चाहिए, क्योंकि इस दिशा के स्वामी गणेश जी और कुबेर हैं. इनकी कृपा दृष्टि से ऋण चुकाने वाली रकम सदा आपके पास रहती है. 


गणेश जी के इस मंत्र का जाप करें
'ऊं श्री गणेश ऋणं छिंधि वरेण्यं हुं नमः फट्' इस ऋणहर्ता गणेश मंत्र को बुधवार व चतुर्थी के दिन से प्रत्येक सप्ताह ग्यारह सौ बार जप करना चाहिए. इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को ऋण चुकाने में मदद करते  हैं.


दीपक जलाते समय इस बात का रखें ध्यान
पूजा घर में दीपक जलाते समय जल का पात्र भी अवश्य रखना चाहिए, क्योंकि पूजा के दौरान पांचों तत्वों ( आकाश पृथ्वी, वायु, जल, अग्नि) का शामिल होना अति आवश्यक है. जो आपकी परेशानियों को दूर करता है. 


घर का वास्तु भी ठीक रखें
कर्ज से मुक्ति के लिए सर्वप्रथम घर में देखना चाहिए कि कहीं जल की बर्बादी तो नहीं हो रही. नल बंद होने के बाद भी लगातार पानी गिरते रहने से धन की कमी रहती है, और इसके चलते ऋण लेना पड़ जाता है.


Saturn Transit 2022 : शनि 30 साल बाद आ रहे हैं अपनी प्रिय राशि में, इन राशि वालों से कह रहे हैं शनि देव, 'स्वागत नहीं करोगे हमारा'


Benefits of Tulsi : तुलसी की पत्तियां हैं बड़े काम की, पॉजिटिव एनर्जी में करती है वृद्धि, धन के भी खोलती हैं रास्ते


Vinayak Chaturthi 2022: वैशाख माह में कब है विनायक चतुर्थी, नोट कर लें व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.