Venus Transit 2022, Shukra Rashi Parivartan November 2022: शुक्र का राशि परिवर्तन आज होने जा रहा है. कुछ ही घंटों में तुला राशि से निकलकर शुक्र, मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश करने जा रहे हैं. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इसका प्रभाव मेष लेकर मीन राशि तक के लोगों पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. 

वृश्चिक राशि में 25 दिनों तक रहेंगे 'शुक्र' (Venus Transit in Scorpio 2022)पंचांग के अनुसार शुक्र का वृश्चिक राशि में परिवर्तन 11 नवम्बर 2022 से 05 दिसम्बर 2022 तक रहेगा. यानि शुक्र यहां 25 दिनों तक रहने वाले हैं. भारतीय समयानुसार शुक्र आज रात्रि 08:09 के बाद वृश्चिक राशि में रहेंगे. शुक्र राशि परिवर्तन का आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालेगा और आपके भाग्य को किस तरह से प्रभावित करने जा रहा है, आइए जानते हैं शुक्र गोचर का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)

  • बिजनेस करने वालों के लिए यह समय शानदार है, आप अपने व्यापार को दूसरी क्षेत्र में बढ़ा सकेंगे.  
  • वर्कस्पेस में अपनी मेहनत के बलबूते आप आय प्राप्त करेंगे. 
  • आपके साहस में और वेतन में बढ़ोत्तरी होने के आसार है. आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. आप दूसरों के सामने अपनी बातों को बेबाकी से कहेंगे. अपनी स्पीकिंग स्किल से लोगों को प्रभावित करेंगे. 
  • मीडिया, कला, ग्लैमर, अभिनय से जुड़े लोगों को अधिक लाभ मिल सकता है.  
  • माता-पिता जी को स्वास्थ्य संबंधी शिकायत हो सकती है, परंतु भाई बहन दुरुस्त रहेंगे. 

उपाय - शुक्रवार के दिन सात गोमती चक्र अभिमंत्रित कर घर के मुख्य द्वार पर बांधने से शुक्र से सबधीं समस्या दुरू होती है. 

वृषभ राशि (Taurus)

  • आपके नए बिजनेस या पहले से स्थापित व्यवसाय की ग्रोथ में भारी उछाल आएगा. 
  • वर्कस्पेस में आपका अच्छा प्रदर्शन रहेगा. यह ग्रोथ के लिए आपको शुभ संकेत दे रहा है. 
  • आपकी खुशी में बढ़ोत्तरह होगी. आपका मन खुश रहेगा. घर का माहौल सामान्य रह सकता है. 
  • आप अपने घर वालों को याद कर सकते हैं. पिता जी की सेहत का ख्याल रखें. 
  • जो छात्र विदेश में पढ़ाई पूरी करने के लिये कोशिश कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है.

उपाय - शुक्रवार के दिन 11 लघु नारियल एक लाल कपडे में बांधकर लॉकर में रख दे, आपको संपत्ति में लाभ मिलेगा.

मिथुन राशि (Gemini)

  • आपके स्टार्टअप आइडिया व  को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.
  • प्रोफेशनल लाइफ में आपको आपके हक में परिणाम मिल सकते हैं.
  • आप आपने प्यारा के साथ अपना कीमती समय भी बिता सकते हैं. हालांकि इस रिश्ते में गलतफहमी को जगह न दें वरना संबंधों में खटास आ सकती है. 
  • आप अपनी जॉब में बदलाव कर सकते हैं. आय में भी बढ़ोत्तरी होने के चांस है. 
  • दांपत्य जीवन में भी पार्टनर के लिए रोमांस और बढ़ सकता है.

उपाय - घर या ऑफिस में शुक्र यंत्र की स्थापना करे व गाय, कुत्ते को रोटि खिलाए व कौवे को बाजरें का दाना चुगाए. 

कर्क राशि (Cancer)

  • आपके बिजनेस को नई पहचान मिलेगी व आपका ब्रांड अब बड़ा बनेगा.
  • आपके कार्य संस्कृति में सुधार होगा, जिससे आप सकारात्मक महसूस करेगे.  
  • आपको लवलाइफ में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. 
  • आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे. हालाँकि फिर भी अपने दुश्मनो को कमतर समझने की गलती बिल्कुल न करें और उनके षडयंत्रों में न फँसें. 
  • प्रतियोगी परीक्षा में आपको सफलता मिलने की संभावना है. इसलिए अगर आप किसी सरकारी नौकरी या फिर किसी खास परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता आपको मिल सकती है. 

उपाय - हर शुक्रवार सुबह उठकर स्नान करने के बाद भगवान शिव को सफेद पुष्प व भांग अर्पित करना चाहिए जो आपके लिए शुभ रहेगा. 

सिंह राशि (Leo)

  • आपके बिजनेस में आपकी आय का ग्राफ ऊपर जाता हुआ दिखाई देगा.
  • आपके बॉस आपसे नाराज हो सकते है आप अपने काम पर ध्यान देना शुरू कर दें.
  • आपकी दांपत्य जीवन में खुश रह सकता है. पार्टनर के करीब रहने से आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा. 
  • प्रोफेशनल लाइफ में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है, और अगर आप साझेदारी में बिजनेस कर रहे हैं तो आपको उसमें लाभ होने के बहुत संभावना है. 
  • आप विदेश में अपना घर बना सकते हैं. विवाह समारोह में खर्चा कर सकते हैं

उपाय - साबूदाना तथा दूध और इनसे बनी चीजों को जरूरतमदों को दान करें.

कन्या राशि (Virgo)

  • आपके बिजनेस में निवेशक रूचि दिखा सकते है, लेकिन आप सोच समझ कर ही साझेदारी में बिजनेस करे.
  • आपके किसी प्रोजेक्ट की फाइल सरकारी दफ्तर में अटकी है तो अधिकारियों से बातचीत में विनम्रता रखें.  
  • छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आपको हो सकती है. लेकिन फिर भी इन परेशानियों को हल्के में न लें. 
  • जीवनसाथी का प्यारा स्वभाव देखने को मिल सकता है. 
  • विद्यार्थी अपने हर कार्यभार को समय से पूरा कर पाएंगे. 

उपाय - सुहागनों को श्रृंगार का सामान दान करना आपके लिए शुभ रहेगा.

तुला राशि (Libra) 

  • आपके बिजनेस संपत्ति में बढ़ोत्तरी होगी. आप परीक्षण और पूर्ण अध्ययन के बाद ही हर काम को करे.
  • जॉब में प्रमोशन या बदलाव में थोड़ा समय लगेगा लेकिन आप इस इस समय अपनी स्किल पर ध्यान जरूर दे.  
  • आप किसी लंबी दूरी के यात्रा पर जा सकते हैं और यह यात्राएं आपके लिए लाभकारी साबित होगी.
  • छात्र अपने शिक्षकों के साथ किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर पाएंगे.
  • लव रिलेशनशिप के लिए समय अच्छा है मगर किसी तरह की गलतफहमी संबंधों में दरार पैदा कर सकती है. 

उपाय - छोटी कन्याओं को उपहार देना आपके लिए शुभ रहेगा व चांदी या प्लैटिनम का छल्ला पहनना शुक्र ग्रह को शांत रखता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को भी आपसे दूर रखता है. 

वृश्चिक राशि (Scorpio)

  • आपके बिजनेस स्टेटस में सुधार होगा जो आप नए प्रोजेक्ट पर काम कर पाएंगे.
  • अगर आप जॉब कर रहे है तो आप सॉफ्ट स्किल पर ध्यान दें जिससे आपकी नेतृत्व करने की क्षमता में सुधार हो सके.
  • परिवार में घर के माहौल में सुख-शांति देखने को मिलेगी. 
  • पिताजी के साथ आपके रिश्ते और भी बेहतर होंगे. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी लाभ भी मिल सकते है. 
  • छात्र प्रेरणादायी कहानियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ें, जिससे आप हमेशा सकारात्मक महसूस कर सके.

उपाय - थोड़े से पानी में बड़ी इलायची उबाल लें. इसे ठंडा करके अपने नहाने के पानी में मिलाएं और इससे स्नान करें. इस दौरान शुक्रदेव का ध्यान करते हुए इस मंत्र का जाप करें ऊँ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः..“

धनु राशि (Sagittarius)                                                 

  • आपका बिजनेस जो अब तक आपको निराशा देता आ रहा था अब वो अच्छा प्रदर्शन करेगा जिससे लाभ प्राप्त होगा. 
  • आपके जॉब में ग्रोथ के लिए आप अपने कार्यस्थल पर ट्रेनिंग और सेमिनार की योजना बना सकते हैं.
  • अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो उसमें भी आपको लाभ मिलने की संभावना है. 
  • किसी महिला के द्वारा आपको मदद मिलेगी. लव रिलेशनशिप भी मधुरता बनी रहेगी. 
  • विद्यार्थी और कलाकार अपनी क्षेत्र में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे.

उपाय - श्वेतार्क गणपति की पूजा करना आपके लिए बहुत लाभकारी रहेगा.

मकर राशि (Capricorn)

  • आपके बिजनेस में कुछ उतार चढाव आ सकते है, आप अपने कर्मचारियों को इस कठिन समय में मोटिवेट रखे.
  • नौकरीपेशा व्यक्ति को जॉब में सेलरी में कमी व जॉब के जाने का डर सताएगा, लेकिन आप चिंता ना करें परिस्थिति जल्द ही नॉर्मल होगी. 
  • आप विदेश जा सकते हैं. आपको आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. 
  • आपका पार्टनर आपको शक की निगाहों से देख सकता है, आप कोई गलती ना करे.
  • विद्यार्थी अतिआत्मविश्वास से बचें ओर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे. 

उपाय - शुक्रवार के दिन सफेद चंदन का टीका लगाएं व ऊँ शुं शुक्रया नमः मत्र का जाप करे.

कुंभ राशि (Aquarius) 

  • आपके लिए लाभ के आसार हैं. ऑनलाइन मार्केट, बिजनेस आउटसोर्सिंग से जुड़े बिजनेस के लिये भी यह समय लाभकारी रह सकता है.
  • आपको अपने स्किल की बदौलत एक बड़ी कंपनी से जॉब का ऑफर मिल सकता है आप उस मौके को हाथ से जाने न दे. 
  • आपके व्यक्तित्व में सुधार हो सकता है. आपके बदले हुए रूप से लोग आकर्षित होंगे. 
  • आपके मन में गलत विचार आ सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें कुछ कम हो सकती है.
  • विद्यार्थी अपना बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, बस जरूरत है अच्छे ढंग से पढ़ने की.

उपाय - शुक्रवार के दिन गणेश जी की पूजा करना आपके लिए लाभकारी रहेगा.  

मीन राशि (Pisces) 

  • आपके बिजनेस के सही वित्तीय प्रबंधन के कारण आप सफलता पाएंगे.
  • आपकी मेहनत का फल आपको प्रमोशन या वेतन में वृद्धि के रूप में मिलेगा.  
  • लव लाइफ अच्छी रहने के आसार हैं. पर्सनल लाइफ में आपको थोड़ी टेंशन हो सकती है.
  • सेहत से जुड़ी दिक्कतों को लेकर भी सावधान रहने की आवश्यकता है.
  • विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ साथ अतिरिक्त पढ़ाई पर ध्यान दे. जैसे आप कोडिंग, डांस, कला और संगीत भी सिख सकते है.

उपाय - शुक्रवार के दिन संतोषी माता की पूजा करें व सफेद कपड़ों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें.

Shani Dev: शनि हैं नाराज तो ऐसे लगाएं पता, कर लें ये उपाय कर्मफलदाता की बरसने लगेगी कृपा