हर कोई अच्छी सेहत पाना चाहता है और इसके लिए काफी प्रयास भी करता है. अच्छी सेहत पाने के लिए जहां पौष्टिक आहार जरूरी है वहीं वास्तु के नियम भी आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

वास्तु नियमों के अनुसार भोजन किस दिशा में किया जा रह है यह महत्वपूर्ण है. डाइनिंग टेबल का आकार कैसा हो, डाइनिंग रूम में कैसी सजावट हो यह भी नियम वास्तु हमें बताता है. हम आपको वास्तु के कुछ ऐसे ही नियमों के बारे में बता रहे हैं.

भोजन करने की दिशा

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार भोजन करने का सबसे सही स्थान घर के पश्चिम में है. घर की पश्चिम दिशा में बना डाइनिंग हॉल शुभ प्रभाव देगा.
  • अगर किसी वजह से इस दिशा में भोजन करना संभव नहीं है तो, फिर उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में भोजन किया जा सकता है.
  • घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में डाइनिंग रूम नहीं होना चाहिए. यहां किए गए भोजन से शरीर को मज़बूती और पोषण नहीं मिलता. इसके साथ ही रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो सकती है.
  • डाइनिंग रूम के सामने घर का मुख्य द्वार या शौचालय नहीं होना चाहिए. इससे आपसी कलह व मानसिक कष्ट पैदा हो सकते हैं.
  • डाइनिंग रूम में हाथ धोने के लिए वॉश बेसिन पूर्व में या उत्तर पूर्व में रखना चाहिए. यह उत्तर अथवा पश्चिम में भी हो सकता है.
  • वॉशबेसिन दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम में नहीं होना चाहिए.
  • अगर आपको किचन में ही खाने की व्यवस्था करनी है तो डाइनिंग टेबल और कुर्सियां किचन के पश्चिमी हिस्से में रखी जानी चाहिए.
  • अगर किचन घर के उत्तर-पश्चिम कोण(वायव्य) में स्थित है तो डाइनिंग टेबल को पश्चिमी दीवार की तरफ रखें.
  • घर के दक्षिण-पूर्व कोण(आग्नेय) में स्थित किचन में डाइनिंग टेबल रखने के लिए पूर्व दिशा सही मानी गई है.

डाइनिंग टेबल का क्या हो आकार

  • आयताकार या चौकोर आकार की डाइनिंग टेबल का उपयोग करना अच्छा रहता है.
  • डाइनिंग टेबल को इस तरह रखा जाना चाहिए कि भोजन करने वालों का मुख पूर्व या पश्चिम की ओर रहे.
  • अगर मुख दक्षिण की ओर रहता है तो यह भी हानिकारक नहीं है.
  • उत्तर की ओर मुख करके भोजन करना सेहत की दृष्टि से वास्तु सम्मत नहीं माना गया है.

कैसी हो डाइनिंग रूम की सजावट

  • डाइनिंग रूम में दीवारों का रंग हल्का और सौम्य होना चाहिए. हल्के नीले,हरे,पीले अथवा पीच रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • तामसिक रंग जैसे काला,गहरा नीला अथवा भूरे रंगों के चयन से बचें.
  • डाइनिंग हॉल में भारी सामान और अत्याधिक सजावट नहीं करनी चाहिए.
  • डाइनिंग टेबल पर फलों से भरी हुई टोकरी रखना समृद्धि को आमंत्रित करना माना जाता है है.

डाइनिंग रूम में न लगाएं ऐसे चित्र डाइनिंग हॉल की दीवारों पर युद्ध,शिकार,रक्तरंजित दृश्य,सूखी हुई ज़मीन व उदासी दर्शाने वाले चित्र नहीं होने चाहिए.

यह भी पढ़ें:

कोरोना से दुनियाभर में बढ़ी भुखमरी, हर महीने भूख से हो रही 10 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत- UN