Vastu tips for Plants: चारों तरफ हरियाली होने से मन को शांति मिलती है. यही वजह है कि घर में अधिक से अधिक पौधे लगाने की सलाह दी जाती है. इससे नकारात्मकता दूर होती है. वास्तु शास्त्र कहता है कि घर में लगाए गए पेड़-पौधों का कनेक्शन सीधे आपके जीवन से जुड़ता है. बस ये ध्यान रखना होगा कि घर में कौनसे पौधे लगाने चाहिए और कौन से नहीं. कुछ पौधो को घर में लगाना वर्जित माना गया है. माना जाता है कि यदि घर में ये पौधे लगे हो तो आपके दुर्भाग्य का कारण बन सकते हैं. आइए जानते हैं किन पौधों को घर में नहीं रखना चाहिए.


बोनसाई


आज के दौर में घर में सजावट के लिए बोनसाई के पौधे रखने का चलन बढ़ गया है. ये पौधे दिखने में जरूर खूबसूरत होते हैं लेकिन इसे घर में रखने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ये तरक्की में रुकावट बनते हैं.


कपास


कपास का पौधा घर में लगाना अशुभ माना जाता है. इससे घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ जाती है. घर के लोगों में मानसिक तनाव बढ़ने लगता है. पैसों की तंगी होने लगती है.


मेहंदी


मेहंदी एक भीनी सुगंध छोड़ती है. मान्यता है कि मेहंदी के पौधे में बुरी शक्तियों का वास होता है. इस पौधे को घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ये घर की सुख-शांति को भंग कर सकता है.


इमली


वास्तु के अनुसार इमली का पौधा भी घर में नहीं लगाना चाहिए. साथ ही जमीन खरीदते वक्त जरुर ध्यान रखें की वहां इमली का पेड़ न हो. ऐसी जमीन पर घर बनाना शुभ नहीं होता.


बबूल


शास्त्रों में बताया गया है कि घर में बबूल के पौधे की मौजूदगी विवाद की स्थिति पैदा करती है. इससे परिवार के सदस्य मानसिक तौर पर बीमार रहने लगते हैं. इसका घर के आसपास होना भी अशुभ है.


Feng Shui for Tortoise: कौन सी धातु का कछुआ बढ़ाता है धन, घर में रखने से पहले जान लें सही दिशा


Chanakya Niti: गर्भ में ही तय होते हैं किस्मत के ये 5 फैसले, इन्हें बदलना नामुमकिन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.