घर की दीवारों में बने मांगलिक चिन्ह दूर करते हैं Vastu Dosh, समृद्धि व खुशहाली का खुलता है द्वार
कहते हैं स्वास्तिक भगवान गणेश का ही रूप है. जहं स्वास्तिक होता है वहां पर गणेश जी साक्षात विराजमान होते हैं. इसीलिए हिंदू धर्म में स्वास्तिक चिन्ह का विशेष महत्व है.

वास्तु शास्त्र हमारे जीवन को किस तरह प्रभावित करता है व इसका जीवन में क्या महत्व है ये तो आप जानते ही हैं. लेकिन एक बार घर बन चुका है तो उसे दोबारा तोड़कर वास्तु के अनुरूप बनाना आसान बात नहीं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि घर का वास्तु दोष कैसे दूर करें. अच्छी बात ये है कि वास्तु शास्त्र में इसका भी उपाय बताया गया है. जिनका पालन करने से घर से नकारात्मक प्रभाव को दूर किया जा सकता है. और खोले जा सकते हैं सुख -समृद्धि के द्वार. इसके लिए ज़रुरी है घर की दीवारों पर बने मंगल चिन्ह. जो अत्यंत शुभ व मंगलदायी होते हैं. और इनके प्रभाव से घर में सुख शांति का वास होता है. उन्ही कुछ मंगल चिन्हों व उनके फायदों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
स्वास्तिक कहते हैं स्वास्तिक भगवान गणेश का ही रूप है. जहं स्वास्तिक होता है वहां पर गणेश जी साक्षात विराजमान होते हैं. इसीलिए हिंदू धर्म में स्वास्तिक चिन्ह का विशेष महत्व है. वास्तु में भी इसके कई फायदे बताए गए हैं. घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक चिन्ह बनाया जाए तो नेगेटिव एनर्जी का नाश होता है. इसीलिए हर मंगल कार्य व धार्मिक कार्य में स्वास्तिक ज़रुर बनाया जाता है.
हल्दी के निशान हल्दी बेहद ही शुभ मानी जाती है. इसीलिए हर मंगल व शुभ कार्य में हल्दी का समावेश ज़रुरी बताया गया है. चूंकि पीला रंग बृहस्पति का कारक है, इसीलिए इससे सुख-समृद्धि ही नहीं आती बल्कि यह रोगों से भी मुक्ति दिलाती है. घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक हल्दी से बनाया जा सकता है.
मीन का प्रतीक चिन्ह मीन यानि कि मछली जिसका वास्तु शास्त्र में बहुत ही महत्व है. कहते हैं इसे उत्तर दिशा में रखना उचित माना जाता है. क्योंकि यह आर्थिक संपन्नता का मार्ग खोलता है. वहीं मीन चिन्ह के अलावा फिश एक्वेरियम भी रखा जा सकता है.
ॐ चिन्ह ॐ शब्द में तो सारी सृष्टि ही निहीत है. क्योंकि यह साक्षात ब्रह्ना का प्रतीक माना गया है. कहते हैं इस चिन्ह को घर में रखने से ऊर्जा का संचार होता है
श्री गणेश गणेश जी को सर्वप्रथम पूजनीय माना गया है तो वहीं इन्हें अति शुभकारी व मंगलकारी कहा जाता है. यही कारण है कि हर शुभ कार्य से पहले इनका स्मरण ज़रुरी है इसी तरह घर के मुख्य द्वार पर भी गणेश जी की प्रतिमा ज़रुर रखें या बनवाएं. इससे सुख समृद्धि का वास होता है.
पंचमुखी हनुमान अगर आपके मकान का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा की ओर है तो दरवाज़े पर पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा लगाकर रखनी चाहिए. इससे तमाम तरह के वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं.
Source: IOCL
















