Vastu Tips For New House: किसी भी कार्य को सही से पूरा करने में वास्तु अहम भूमिका निभाता है. घर में मौजूद वास्तु दोष व्यक्ति की तरक्की पर रोक लगा देते हैं. इसलिए घर में वास्तु नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है. वहीं, अगर आप घर खरीदने वा बनवाने की सोच रहे हैं, तो घर लेते समय वास्तु की इन बातों का ध्यान जरूर रखें.


रखें इन बातों का ध्यान


पुरानी इमारतें या खंडहर
कभी भी ऐसी जगह घर ना लें, जहां पुरानी इमारतें या खंडहर हों. ऐसे स्थानों पर नकारात्मकता ऊर्जा काफी ज्यादा होती है. जो परिवार के लिए नुकसानदायक होता है.


तीन गलियां या तीन सड़क
जब भी घर खरीदें तो इस बात का ध्यान रखें कि घर कभी भी T-Point यानी की जहां पर तीन गलियां या तीन सड़क आकर मिलती हो, ऐसी जगह ना हो. ऐसी जगह घर का होने शुभ नहीं  होता क्योंकि ऐसी जगहों पर रहने वाले हमेशा किसी ना किसी परेशानी में रहते हैं.


पेड़ या खंभा
जब भी घर खरीदे तो इसका ध्यान रखें कि घर के पास कोई पेड़ या खंभा ना हो. ऐसा होने पर व्यक्ति को हर काम में किसी ना किसी बाधा का सामना करना पड़ता है.साथ ही छोटे - छोटे कामों में भी परेशानी आने लगती है.


हॉस्पिटल
हॉस्पिटल के सामने या आसपास भी घर ना लें. क्योंकि हॉस्पिटल में बीमार लोग अपना इलाज कराने आते हैं. जिनका ओरा बहुत कमजोर होता है और नकारात्मक ऊर्जा का स्तर बहुत ज्यादा होता है. जिसके कारण जिंदगी शांति से नहीं गुजार पाती.


धार्मिक स्थान
इस बात का ध्यान रखें कि  घर के पास कोई धार्मिक स्थान ना हो. क्योंकि उसकी ऊर्जा बहुत सकारात्मक और उच्चतम स्तर पर होती है और इसके संपर्क में आने से व्यक्ति पर नकारात्मक असर पड़ने लगता है. व्यक्ति जीवन भर तनावपूर्ण रहता है.


ये भी पढ़ें :-Fengshui For Home: घर में चाहते हैं पॉजिटिव वाइब्ज़, तो करें दर्पण, घंटी और घोड़े की नाल से जुड़े ये उपाय


Palash Flower Upay: घर में पैसों के स्थान पर रख दें यह एक फूल, धन-दौलत में कभी नहीं होगी कमी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.