Vastu  Shastra, Vastu Tips for Broom: घर में हवा और रोशनी की भरपूर व्यवस्था रहे, इसके लिए घर को वास्तु के अनुसार बनाना चाहिए. क्योंकि जीवन में निरोगी रहने के लिए हवा और रोशनी की बड़ी आवश्यकता होती है. कोई भी बंद जगह इंसान के मन मस्तिष्क और स्वास्थ्य पर प्रभाव डालती है. इसलिए घर को खुला खुला और हवादार होना चाहिए. वास्तु के अनुसार घर में चीजों को व्यवस्थित करने पर संपन्नता आती है. माता लक्ष्मी का वास होता है और घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहता है.


वास्तु शास्त्र में तमाम तरह की चीजों को बताया गया है. जिसका उपाय करने पर घर धन-धान्य से भर जाता है. लोगों की तरक्की होती है. खुशहाल जीवन जीने के लिए वास्तु का थोड़ा बहुत ज्ञान होना आवश्यक है.


रात्रि में करें ये काम


वास्तु शास्त्र में यह बताया गया है कि कोई भी कार्य जब अति आवश्यक हो तो उसी समय कर लेना चाहिए. लेकिन अगर बहुत आवश्यक न हो तो समय देखकर उस कार्य को करना चाहिए. झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. यह कहा जाता है कि संध्या के समय झाड़ू नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि इससे माता लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं. क्योंकि जब आप गेट पर दीपक जलाते हैं, तब वह समय माता लक्ष्मी के आगमन का होता है.


अगर आप उस समय झाड़ू लगाते हैं, तो लक्ष्मी की कृपा बंद हो जाती है. अपने घर की खुशहाली के लिए रात्रि में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. कहीं खुले स्थान पर भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. इससे लक्ष्मी का अपमान होता है. झाड़ू हमेशा छुपा कर रखनी चाहिए. झाड़ू की सीकें या झाडू के रेशे घर में बिखरे हुए बिल्कुल भी नहीं दिखाई देने चाहिए.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.