Broom Vastu Tips In Hindi: हिंदू धर्म में झाड़ू का खास महत्व होता है क्योंकि इसे लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिस घर में झाड़ू का अनादर किया जाता है उस घर से लक्ष्मी मां भी रूठ जाती हैं. झाड़ू से जुड़ी कुछ गलतियां ना सिर्फ तरक्की में बाधा पहुंचाती हैं बल्कि मुश्किलों को भी दोगुना कर देती हैं. वास्तु (Vastu Tips) के अनुसार झाड़ू रखने से लेकर लगाने तक का खास नियम होता है और अशुभ प्रभाव से बचने के लिए इसका पालन करना जरूरी है.


ना करें झाड़ू से जुड़ी ये गलतियां


1. घर के किसी सदस्य के बाहर निकलने के तुरंत बाद झाड़ू कभी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर से बाहर निकलने वाले व्यक्ति को उसके कार्य में सफलता नहीं मिलती है. इससे सुख-समृद्धि में भी कमी आती है.


2. झाड़ू का काम हो जाने के बाद इसे कहीं ऐसी जगह रखें जहां दूसरों की नजर ना पड़े. वास्तु के अनुसार सामने से झाड़ू दिखना अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि ये ऑफिस या घर की सकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर देती है. इसलिए झाड़ू को खुले में ना रखें.


3. झाड़ू टूट जाने पर इसे तुंरत हटा देना चाहिए वरना घर में वास्तुदोष लगता है. टूटी हुई झाड़ू लगाने से घर में कई तरह की विपत्तियां आ जाती हैं और व्यक्ति हमेशा मुश्किलों से घिरा रहता है.


4. झाड़ू लगाने के बाद इसे कभी भी खड़ा करके ना रखें,  वास्तु में इसे अशुभ माना जाता है. झाड़ू को खड़ा करके रखने से घर में धन की कमी होती है, इसलिए इसे हमेशा जमीन पर लिटाकर ही रखें. घर की पश्चिम दिशा में झाड़ू रखना शुभ माना जाता है.


5. शाम के समय घर या ऑफिस में झाड़ू लगाने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि इससे सकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती है और सुख-समृद्धि में कमी आने लगती है. इसलिए शाम या रात में झाड़ू न लगाएं.


7. झाड़ू लगाने के बाद इसे इस तरह लिटाकर रखें कि इस पर किसी का पैर ना पड़े. झाड़ू पर पैर लगाना लक्ष्मी का अपमान माना जाता है और ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है. झाड़ू को कभी भी गंदे पानी से नहीं धोना चाहिए वरना विपत्तियों का सामना करना पड़ सकता है.


8. पुरानी झाड़ू बदलनी हो तो दिन का खास ख्याल रखें. घर में नई झाड़ू लाने के लिए हमेशा शनिवार का दिन चुनें. शनिवार के दिन नई झाड़ू का इस्तेमाल करना बहुत शुभ होता है और इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है.


Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन करेंगे ये 8 सरल उपाय, जीवन में चल रही समस्याओं से मिलेगा छुटकारा


Vastu Tips: घर के आंगन में लगाएं ये 5 पौधे, कभी नहीं होगी धन की कमी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.