Vastu Tips For Bathroom: वास्तु शास्त्र में घर की हर दिशा, कमरे और घर में रखी चीजों के नियम बताए गए हैं. इन नियमों का पालन ना करने से घर में वास्तु दोष होता है जिसके नकारात्मक परिणाम हर किसी को झेलने पड़ते हैं. वास्तु में घर के बाथरूम से जुड़े भी खास नियम बनाए गए हैं. आइए जानते हैं बाथरूम से जुड़े वास्तु के इन नियमों के बारे में.

बाथरूम से जुड़े वास्तु के नियम

    • चंद्रमा पानी का कारक होता है और बाथरूम जल तत्व से संबंधित है. बाथरूम में पानी की बर्बादी करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर हो जाती है. वास्तु के अनुसार नहाने का बाद बाथरूम को कभी भी गीला या गंदा छोड़कर नहीं निकलना चाहिए. इससे जीवन में दुर्भाग्य आता है.

  • बाथरूम में कभी भी काले, मटमेले, कत्थई या फिर बैंगनी रंग के मग और बाल्टी नहीं रखने चाहिए. इन रंगों की बाल्टी रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है. बाथरूम में वास्तु दोष ना हो इसके लिए यहां नीले रंग के मग और बाल्टी का इस्तेमाल करना चाहिए.
  • बाथरूम में गलती से भी कभी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए. बाथरूम में खाली बाल्टी रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. वहीं पानी से भरी बाल्टी घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है.
  • वास्तु के अनुसार बाथरूम में खाली बाल्टी रखने से जीवन में अभाव आता है. बाल्टी को हमेशा साफ करके ही इसमें पानी भरना चाहिए. गंदी बाल्टी में भरा पानी दुर्भाग्य का कारण बनता है. 
  • बाथरूम में टूटी हुई या लीक करती हुई बाल्टियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे घर में कलेश बढ़ता है. अगर बाथरूम की बाल्टी टूट गई है तो इसे तुरंत बदल दें. 
  • कभी भी बाथरूम की बाल्टी में अनावश्यक चीजें भरकर नहीं रखनी चाहिए. नहाने वाली बाल्टी में सिर्फ साफ पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए. बाथरूम की बाल्टी को कभी भी उल्टी करके नहीं रखना माना जाता है कि इससे बनते काम भी बिगड़ जाते हैं.

 ये भी पढ़ें

गलत सोच ही है जीवन की एकमात्र समस्या, जानें गीता के अनमोल विचार

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.