Vaishakh Purnima: हिंदू धर्म में वैशाख पूर्णिमा का विशेष महत्व माना जाता है. आज के दिन ही भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. सनातन धर्म में इस तिथि को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. बुद्ध पूर्णिमा का पर्व बौद्ध अनुयायियों के साथ-साथ हिंदुओं के लिए भी बहुत खास महत्व रखता है. मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु ने महात्मा बुद्ध के रूप में तेइसवां अवतार लिया था. इस दिन दान-पुण्य और धर्म-कर्म के अनेक कार्य किये जाते हैं. 


वैशाख पूर्णिमा पर बना महासंयोग 


आज 5 मई को वैशाख पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. आज के दिन 130 साल बाद एक महासंयोग बन रहा है. आज के दिन बुध, सूर्य, बृहस्पति और राहु मिलकर चतुर्ग्रही योग का निर्माण करेंगे. आज का चंद्र ग्रहण इसी चतुर्ग्रही योग में लग रहा है. इसके आज के दिन सूर्योदय के बाद सिद्धि योग बन रहा. इस योग को काफी शुभ माना जाता है. 



आज के दिन पूरे समय स्वाति नक्षत्र भी रहेगा. इस नक्षत्र को बेहद फलदायी माना गया है. इन सभी महासंयोग का इसका प्रभाव सभी राशियों पर होगा लेकिन 3 भाग्यशाली राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए यह अत्यंत शुभ साबित होगा. 


मेष राशि 


इस राशि के जातकों के लिए यह योग शुभ परिणाम लेकर आने वाला है. इस दौरान आपको नौकरी के नए और बेहतर अवसर मिल सकते हैं. आपको अपने कार्यस्थल पर प्रमोशन भी मिलेगा. अगर आप व्यापार करते हैं तो आपके लिए यह योग आपके लिए उत्तम परिणाम लेकर आने वाला है. इससे आपको अच्छा धन लाभ प्राप्त होने के योग बन रहे हैं. जातकों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आपको अपने अटके हुए पैसे भी प्राप्त होंगे.


धनु राशि


धनु राशि के जातकों के लिए वैशाख पूर्णिमा पर बना महासंयोग शुभ फल लेकर आया है. इस दौरान आप अपनी इच्छाओं की पूर्ति करने में सफल होंगे. जातकों के आर्थिक पक्ष में सुधार आने के प्रबल योग हैं. इस दौरान आपके घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने के संकेत मिल रहे हैं और आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं.


सिंह राशि


सिंह राशि के जातकों के लिए यह संयोग बहुत शुभ रहेगा. जातकों को इस समय में अचानक धन लाभ होगा. इस राशि के लोगों आय में भी वृद्धि की प्रबल संभावना है. अगर आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं, तो आपको अच्छा लाभ मिल सकता है. इसके प्रभाव से आपकी सभी योजनाएं पूर्ण रूप से सफल होंगी और आप निश्चित ही कामयाब होंगे.


ये भी पढ़ें


साल का पहला चंद्र ग्रहण आज लग रहा है, इन राशियों पर टूट सकता है दुखों का अंबार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.