Vaishakh Amavasya 2025: वैशाख महीने में पड़ने वाली अमावस्या तिथि को धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत ही खास माना जा रहा है. इसका कारण यह है कि आज रविवार, 27 अप्रैल 2025 को वैशाख अमावस्या के दिन ही मेष राशि में सूर्य और चंद्रमा की युति बनेगी.

अमावस्या तिथि पर आज सूर्य अपनी उच्चतम राशि मेष में रहेंगे और चंद्रमा भी इसी राशि में रहेगा. ऐसे में सूर्य और चंद्रमा की युति (Sun Moon conjunction) मेष में राशि में बनने से इसका लाभ कई राशियों को मिलेगा.

इसके साथ ही अमावस्या तिथि पितरों को श्रद्धांजलि देने और स्नान-दान के लिए भी शुभ मानी जाती है. ऐसे में इस दिन अगर आप ज्योतिष अनुसार बताए कुछ कामों को करेंगे तो इसका लाभ मिलेगा. जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगी वैशाख अमावस्या और इस दिन कौन से उपाय करें.

अमावस्या तिथि पर चमकेगा इन 4 राशियों का भाग्य

मेष राशि (Aries): आज वैशाख अमावस्या पर सूर्य-चंद्रमा की युति मेष राशि में ही बन रही है. आपकी राशि रहकर सूर्य और चंद्रमा की कृपा से धन लाभ के योग बनेंगे. नौकरी-पेशा वालों को खूब तरक्की होगी.

सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वालों के लिए भी अच्छे समय की शुरुआत होने वाली है. आज के दिन कार्यक्षेत्र में लाभ के साथ ही मान-सम्मान में भई वृद्धि होगी.

कन्या राशि (Virgo): आपके लिए वैशाख अमावस्या और सूर्य-चंद्र की युति विशेष उपलब्धियां लेकर आएंगी. इस समय करियर में बदलाव के योग बनेंगे. कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती है, जोकि भविष्य में आपको बड़ा लाभ देगी.

कुंभ राशि (Aquarius): वैशाख अमावस्या का दिन कुंभ राशि के लिए नई शुरुआत का प्रतीक बनेगा. अगर आप कला आदि क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपको सफलता मिलेगी. व्यापारियों को भी आज बड़ा लाभ हो सकता है.

वैशाख अमावस्या उपाय (Vaishakh Amavasya 2025 upay)

  • अमावस्या पर किसी पवित्र नदी के किनारे पूर्वजों के निमित्त जल में काला तिल, जौ और कुशा मिलाकर तर्पण करें.
  • वैशाख अमावस्या पर ब्राह्मणों को भोजन कराएं. उन्हें दान-दक्षिणा दें. इससे पितृ प्रसन्न होंगे.
  • वैशाख अमावस्या पर सुबह पीपल वृक्ष की जड़ में जल चढ़ाकर परिक्रमा करें. संध्याकाल में उसी वृक्ष के पास दीपक जलाएं.
  • आज के दिन सुबह स्नान के बाद अपनी क्षमतानुसार जरूरतमंदों में भोजन, वस्त्र, अन्न या धन का दान करें.

ये भी पढ़ें: Vaishakh Month 2025: वैशाख महीने में करें ये 4 पुण्य काम, होगी अक्षय फल की प्राप्तिDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.