Tulsi Puja: लगभग हर घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है. सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है. यह पौधा सुख और सौभाग्य को बढ़ाता है. भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. तुलसी को बहुत पूजनीय माना गया है. इससे जुड़े टोटके बहुत उपयोगी माने जाते हैं. इन्हें करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. इन्हें अपनाकर दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदला जा सकता है. जानते हैं तुलसी के पत्ते के उपाय.  


तुलसी के पत्ते के टोटके




  • अगर आपका कोई काम बहुत दिनों से पूरा नहीं हो रहा है तो तुलसी का ये टोटका जरूर आजमाएं. सुबह स्नान करने के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनें. अब विष्णु जी और मां लक्ष्मी का पूजा करें. पूजा में तुलसी के पत्ते और मिश्री का प्रसाद अर्पित करें. माना जाता है कि इससे काम में आ रही सारी रुकावटें दूर होती हैं.

  • घर में सुख-समृद्धि की कामना के लिए तुलसी का ये टोटका करें. स्नान करने के बाद थोड़ी-सी रोली लें और उसमें दो-चार बूंद घी की डाल लें. अब इस रोली से मंदिर के दोनों तरफ स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं. इससे घर खुशहाली आएगी.

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर सुखी दांपत्य जीवन की कामना है तो में सुबह पूजा में भगवान विष्णु को चंदन का टीका लगाएं और मां लक्ष्मी को लाल चुनरी चढ़ाएं. इन्हें भोग में तुलसी का पत्ता चढ़ाएं. माना जाता है कि वैवाहिक जीवन सुखी रहता है और पति-पत्नी में प्रेम बढ़ता है.

  • भगवान विष्णु को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं और तुलसी का पत्ता चढ़ाएं. इससे काम में आ रही सारी बाधाएं दूर होती है. इस उपाय को करने से दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है. पूजा के दौरान विष्णु जी के मंत्र 'ऊँ नारायणाय विद्महे, वासुदेवाय धीमहि, तन्नो विष्णु प्रचोदयात्' का जाप करने से घर में समृद्धि आती है.

  • आटे के हलवे का प्रसाद बनाकर भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते को साथ भोग लगाने से पुरानी बीमारियों से छुटकारा मिलता है.


ये भी पढ़ें


इन मूलांक वालों के लिए शुभ नहीं नया सप्ताह, कई चुनौतियों से होगा सामना


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.