Libra Monthly Horoscope December 2023: तुला राशि वालों के लिए दिसंबर 2023 का महीना बढ़िया रहेगा. इस महीने आपका बिजनेस रफ्तार पकड़ेगा और आप तनावमुक्त होकर काम करेंगे. हालांकि कार्यक्षेत्र में आपके पीठ पीछे कुछ शातिर चालें चल सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें. शुक्र पापकर्त्तरी दोष में रहने से फैमिली के किसी मैटर में छोटे-मोटे मनमुटाव से बात अधिक बिगड़ सकती है. जानते हैं तुला राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा दिसंबर का महीना(Libra December 2023 Rashifal).


तुला व्यापार और धन (Libra Monthly Business Horoscope)



  • 27 दिसंबर तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस माह की की शुरुआत से आपका बिजनस फिर से रफ्तार पकड़ सकता है.

  • एकादश भाव के देव सूर्य 15 दिसंबर तक धन भाव में विराजित होने, गुरु की पाचवीं दृष्टि व शनि की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से इस महीने में किए जाने वाला निवेश, भविष्य में ज्यादा बेहतर रहेगा, इसमें संशय है.

  • 27 दिसंबर तक मंगल का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहने से हो सकता है इस माह आपको ऐसा कई बार लगे कि मार्केट पर आपकी पकड़ में कुछ कमजोरी है.

  • शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके बिजनस में भी लीगली सारे मामलों में अवेयर और स्ट्रॉन्ग रहकर आप निश्चिंत होकर काम कर सकते हैं.



तुला राशि नौकरी-पेशा (Libra Monthly Job-Career Horoscope)




  • 27 दिसंबर तक मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने में आपको वर्कप्लेस पर कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, सफलता के झंडे गाड़ना चाहते हैं तो काम के प्रति पूरे डेडीकेशन और कंसन्ट्रेशन बनाए रखिएगा.

  • 15 दिसंबर तक द्वितीय भाव में, 28 दिसंबर से तृतीय भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे आपकी क्वालिफिकेशन और कोशिश से इस महीने में आपको प्राइवेट जॉब आसानी से मिल सकती है. हालांकि सरकारी जॉब मिलने के भी आंशिक योग हैं.

  • 16 दिसंबर से सूर्य का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आपके बॉस इस महीने में आपके काम से खुश ना हों, इसके लिए कुछ शातिर चालें आपकी पीठ के पीछे हो सकती हैं, आप अपने काम में लगे रहिएगा.

  • राहु की पाचवीं व नौवीं दृष्टि दशम भाव व द्वितीय भाव पर होने से सरकारी जॉब में ट्रांसफर लेकर अपने गृह स्थान जाना चाहते है तो इस टाइम आपका ये डिसीजन प्रूव हो सकता है.



तुला फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Libra Monthly Family and Love Horoscope) 




  • 24 दिसंबर तक आपकी राशि में मालव्य योग रहेगा जिससे इस महीने में ऐसे कई सुकून भरे पल आएंगे जिन्हें आप अपने हमसफर के साथ बीता सकेंगे.

  • 24 दिसंबर तक शुक्र पापकर्त्तरी दोष में रहने से फैमिली के किसी मैटर में छोटे-मोटे मनमुटाव से बात अधिक बिगड़ सकती है, धीरज रखना हितकारी होगा.

  • 28 दिसंबर से मंगल-गुरु का परिवर्तन योग व गुरु-शुक्र का दृष्टि सम्बध रहने से माता-पिता और लाइफ पार्टनर के साथ आपका सामंजस्य ज्यादा मजबूत होगा.



तुला राशि विद्यार्थी और शिक्षार्थी (Libra Monthly Education & Sports Horoscope)




  • पंचम भाव में शनि स्वगृही होकर विराजमान होने अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए आप अपनी क्वालिफिकेशन वाले एग्जाम्स में अप्लाई जरूर करें, ये अनुभव आपको बेस्ट पे स्केल जॉब एक्वायर करवा सकता है.

  •  27 दिसंबर तक मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से पीसफुल लाइब्रेरी, ट्यूशन या किसी कॉचिंग क्लास में डेडीकेशन से पढ़ते पाए जाएंगे.

  • गुरु का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहने से इस महीने में हायर एजुकेशन स्टूडेंट्स और लर्नर्स बेस्ट परफॉर्मेंस दे सकेंगे.



तुला राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Libra Monthly Health & Travel Horoscope)




  • 24 दिसंबर तक आपकी राशि में मालव्य योग व 27 दिसंबर तक मंगल की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से इस महीने परिवार के साथ आस पास के ही किसी पीसफुल प्लेस पर जाना सभी को खुशी दे सकता है.

  •  गुरु का षष्ठ भाव से 2-12 का सम्बध व केतु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर व 28 दिसंबर से मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने ब्लड प्रेशर, हेडेक वगैरह की शिकायत रह सकती है आप तुरंत डॉक्टर से मिलें.



तुला राशि वालों के लिए उपाय (Libra Rashi December 2023 Upay)



12 दिसंबर देव पितृकार्ये भौमवती अमावस्या पर- एक लाल कपड़े में मसूर की दाल, पांच लाल फल, गुड़, एक मीठा पान, दस ग्राम लौंग, पांच रुपए का सिक्का, सिन्दूर की पुड़िया इन सभी को बांधकर हनुमान जी के चरणों में रख दें. ब्राह्मण को भोजन करवाएं व पीले वस्त्र दान में दें.
16 दिसंबर मलमास पर- अपनी धन-सम्पदा में वृद्धि करना चाहते हैं, तो मलमास में श्री विष्णु के साथ-साथ माता महालक्ष्मी की भी उपासना करें.