तुला राशि का स्वभाव: इस राशि के लोग शांत रहते हैं. और अपने काम में व्यस्त रहना पसंद करते हैं. इस राशि के लोगों को अकेले रहना कम अच्छा लगता है. ऐसे लोग हर चीज को बहुत तौलमोल के देखते हैं. तुला एक वायु राशि है. इस राशि वालों को लग्जरी जीवन जीना पंसद करते हैं. इन्हे किताबें पढ़ने का भी शौक होता है. कला के प्रेमी होती है. तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है जो सुंदर चीजों का एक प्रेमी है, इसलिए तुला राशि में पैदा हुए लोगों के लिए गुणवत्ता हमेशा मात्रा से अधिक महत्वपूर्ण है.
तुला राशि में जन्मे लोग न्याय और समानता पसंद करते हैं, और वे अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. चयन करने के मामले में यह लोग सही फैसला लेने में कभी कभी असफल साबित होते हैं.
राशि अक्षर: रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते तत्व: वायु रंग: नीला, हरा दिन: शुक्रवार स्वामी: शुक्र विवाह और भागीदारी के लिए उत्तम: मेष भाग्य अंक: 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60
तुला राशि: जनवरी सुख-सुविधाओं से भरा हुआ वर्ष है. घर में सुख सुविधाएँ बढ़ सकती है. नए साल में कोई चीज आप खरीदना चाहते हो तो खरीद सकते है. संतान की पढ़ाई पर भी इस वर्ष ज्यादा ध्यान देना होगा. कोई भी विद्या या कोई भी रिसर्च कर रहें है तो यह समय अपनी मेधा को विकसित करने के लिए बहुत ही अच्छा समय है. जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा है उनके लिए यह वर्ष अच्छा है. मार्च अप्रैल, मई इन तीन महीनों में करियर को लेकर शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं.
नौकरी में बदलाव होने की प्रबल संभावनाएं भी बनेगी. अपने ऑफिस में महिला से कोई विवाद न करें बल्कि उनका सम्मान करना है। अगस्त में वृद्ध महिला के द्वारा आपको लाभ होगा. सितम्बर के बाद आपका सारा फोकस ऑफिस पर करना है. नवंबर में लीवर से संबंधित रोगों के प्रति बहुत सचेत रहना होगा. तुला राशि वालों के लिए एक बात बहुत ही महत्वपूर्ण है की इनसे मगंल प्रसन्न रहें. कुपित न हो उपाय बहुत छोटा सा है. प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालिसा का पाठ खड़े होकर करना चाहिए. घरेलू महिलाओं के लिए यह वर्ष घरेलू षड़यंत्र से दूर रहने का है.