Shukra Vakri 2025: शुक्र मीन राशि में हुए वक्री, इन राशियों को 90 दिनों तक मिलेगा सुख-संपदा का लाभ
Shukra Vakri 2025: सुख-संपदा के कारक शुक्र आज 2 मार्च को वक्री हो चुके हैं. मीन राशि में रहकर शुक्र 90 दिनों तक कई राशियों की किस्मत चमकाएंगे.

Shukra Vakri 2025: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह का विशेष महत्व होता है. शुक्र को धन, वैभव, सुख, संपदा, आकर्षण और भोग-विलास का कारक ग्रह माना जाता है. रविवार 2 मार्च से शुक्र उल्टी चाल चलेंगे यानी वक्री हो जाएंगे. लगभग 90 दिनों शुक्र मीन राशि में रहकर कई राशियों को लाभ पहुंचाएंगे.
90 दिनों तक मीन राशि में शुक्र का बसेरा
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, शुक्र 2 मार्च 2025 को सुबह 06:04 पर मीन राशि में वक्री हो चुके हैं. इसके बाद 13 अप्रैल को मार्गी होंगे लेकिन मीन राशि में ही रहेंगे. फिर 31 मई को शुक्र मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में वक्री और मार्गी अवस्था में शुक्र 90 दिनों तक मीन राशि में रहेंगे और कई राशियों को इसका लाभ मिलेगा.
मेष राशि (Aries)
आपकी राशि से शुक्र दूसरे और सातवे भाव के स्वामी होकर शुक्र 12वें भाव में वक्री हुए हैं. इस समय आपका वैवाहिक जीवन बढ़िया रहेगा. आध्यात्मिक की ओर आपकी रुचि बढ़ेगी और धर्म-कर्म के कार्यों में अधिक से अधिक भाग लेंगे. कार्यक्षेत्र में भी लाभ के योग बन रहे हैं.
वृषभ राशि (Taurus)
आपकी राशि से शुक्र 11वें भाव में वक्री होकर हर क्षेत्र में आपको सफलता दिलाएंगे. इस समय धन-संपदा में बढ़ोतरी होगी और कार्य भी संपन्न होंगे. नौकरी-व्यापार हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा और जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.
तुला राशि (Libra)
मीन राशि में वक्री करते ही शुक्र तुला राशि वालों के जीवन को खुशियों से भर देंगे. इस समय जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आएंगे. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है या आकस्मिक धन का लाभ भी हो सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)
आपकी राशि से शुक्र चतुर्भ भाव में वक्री होकर भौतिक सुखों का लाभ प्रदान करेंगे. नौकरी-पेशा वालों की पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आय में भी वृद्धि हो सकती है. इस समय घर-वाहन का सुख भी प्राप्त हो सकता है. यात्रा के लिए भी समय शुभ है.
ये भी पढ़ें: Ramadan 2025: रमजान का पहला रोजा है ईमान की पहल, इस्लाम में बताई गई है खासियत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL

















