Guru Uday 2024: ज्योतिष शास्त्र में जब भी गुरु की चाल बदलती है तो इसे महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. बृहस्पति (Brihaspati) अभी वृषभ राशि (Vrishabh) में अस्त चल रहे हैं. अस्त अर्थात जब कोई भी ग्रह सूर्य के नजदीक आ जाता है तो इसका उस ग्रह का असर कम होने लगता है.

चूंकि गुरु और शुक्र अच्छी मैरिड लाइफ (Married life) के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं इसलिए शादी, मांगलिक कार्य (Mangalik work) करने के लिए इनका उदय होना बहुत जरुरी है. जून में गुरु का उदित होंगे, ऐसे में कुछ राशियों के धन दौलत में वृद्धि होगी साथ ही विवाह के लिए अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं.

गुरु उदय जून 2024 में कब ?

गुरु वृषभ राशि में 3 जून 2024 को उदय होंगे. गुरु के उदित होने पर इनके शुभ प्रभाव में वृद्धि होगी. सभी राशियों पर इसका शुभ-अशुभ असर देखने को मिलेगा. 3 राशियों को बृहस्पति की कृपा से जबरदस्त लाभ मिलेगा.

विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं

गुरु के उदित होने पर विवाह और मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं लेकिन अभी शुक्र अस्त (Shukra asta)  हैं ऐसे में शुभ कार्य तो नहीं होंगे लेकिन कुछ राशियों के जातकों को विवाह के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. शादी की बात पक्की हो सकती है. शुक्र के उदित होने पर 2 जुलाई के बाद शादी की शहनाईयां बजेंगी.

गुरु उदय 2024 राशियों को लाभ (Guru uday 2024 lucky zodiac sign)

कन्या राशि - कन्या राशि वालों के लिए गुरु का उदय शुभ फलदायी साबित होगा. गुरु आपके भाग्य स्थान पर भ्रमण करेंगे, ऐसे में कार्यों में सफलता मिलेगी. अटके काम पूरे होंगे. जीवनसाथी की तलाश कर रहे लोगों को फायदा मिलेगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी.

मकर राशि - गुरु उदित होकर मकर राशि वालों को करियर में अच्छा लाभ देंगे. छात्रों को अपनी मेहनत का अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा. विदेश यात्रा के योग हैं. अचानकर धन लाभ होगा. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. जिससे आपको सौभाग्य मिलेगा. जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं.

वृषभ राशि - गुरु के उदय होने पर वृषभ राशि वालों की लव लाइफ काफी अच्छी रहेगी.   जिन लव बर्ड्स के शादी में परेशानियां आ रही हैं वह विवाह के मुकाम तक पहुंचने में कामयाब होंगे. पार्टनरशिप में काम करने वालों को धन लाभ मिलेगा.

Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा क्यों मनाया जाता है ? जून में कब है ये, जानें सही तारीख, स्नान का सबसे शुरू मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.