Budh Gochar Rashifal For Singh Rashi 2025: ग्रहों के राजकुमार बुध कुंडली में मजबूत होने से जातक को करियर और कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलती है. साथ ही शुभ कामों में सफलता मिलती है. माघ पूर्णिमा (Magh Purnima 2025) से ठीक एक दिन पहले बुध देव अपनी चाल बदलेंगे. 11 फरवरी को बुध शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे और 27 फरवरी तक बुध इसी राशि में विराजमान रहेंगे.
ज्ञान, बुद्धि, वाणी और संचार के कारक बुध का गोचर मंगलवार 11 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर होगा. बुध देव के राशि परिवर्तन करने से कई राशि के जातकों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी तो वहीं कुछ को कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ेगा. आइए जानते हैं सिंह राशि वालों के जीवन में बुध गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा और गोचर काल में किन बातों का रखना होगा ध्यान.
सिंह राशि वालों पर बुध गोचर का प्रभाव (Budh Gochar Rashifal 2025)
- सिंह राशि में बुध गोचर कर दूसरे और ग्यारहवें भाव के देव होकर सातवें भाव में रहेंगे. गोचर के प्रभाव से समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और व्यक्तित्व में निखार आएगा.
- कार्यस्थल पर आपकी भाषा-शैली में रचनात्मकता आएगी जिससे आप लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनेंगे. आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी पसंदीदा जगह पर छुट्टियां मनाने जा सकते हैं.
- माता पिता से अपने पार्टनर को मिलवाने के लिए इससे अच्छा समय और कोई नहीं हो सकता. कपड़े के व्यापारियों के लिए इसमें लाभ मिलने की सम्भावना. स्टूडेंट्स का अपने दोस्त से मन-मुटाव हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Budh Gochar Aries Rashifal 2025: बुध गोचर मेष राशि के लिए कैसा रहेगा? जानें अपना राशिफलDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.