आज का राशिफल, 25 अप्रैल मंगलवार: आज जन्मदिन है तो ये है आपके लिए खुशखबरी
एबीपी न्यूज | 25 Apr 2018 09:41 AM (IST)
नई दिल्लीः आज 25 अप्रैल को आपका भी जन्मदिन है तो अपके लिए कुछ कामों के लिए सही समय है. गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं आज जन्मदिन वाले लोगों के लिए आने वाला समय बहुत अच्छा रहने वाला है. जुट सकते हैं टूटे रिश्ते आज आपका जन्मदिन है तो अपके लिए आने वाला वक्त अच्छा है. शादी के लिए बात बन सकती है. भविष्य के टूटे रिश्ते और बिगड़े सबंध भी जुड़ने की संभावना है. स्टूडेंट्स के लिए अच्छा समय गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि आज जिनका जन्मदिन है उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा समय है. उन्हें सफलता मिलती दिखाई दे रही है. ये महीने हैं अच्छे: अगस्त, सितम्बर, नवम्बर और अगली फरवारी का महीना आपके लिए अच्छा होगा. इन बतों का रखें ख्याल आज जिनका जन्मदिन है वो अपने और अपने घर के बुजुर्गों की सेहत का खास ध्यन रखें. करें ये काम: आप आज से रोजाना चीनी इकट्ठा करके शुक्रवार को 8 साल से छोटी कन्या को दें.