Guruwar Remedies: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की पूजा की जाती है. कुंडली में गुरू की स्थिति मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में खूब तरक्की मिलती है, उसके सारे कार्य सफल होते हैं. वहीं गुरू कमजोर हो तो व्यक्ति को हर कार्य में असफलता मिलती है. ऐसी स्थिति में लोग आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं. अगर आपकी भी आर्थिक स्थिति सही नहीं है या फिर आपके हर काम में रुकावट आती है तो गुरुवार के दिन किए गए कुछ खास उपायों से आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी.
 
गुरुवार के दिन करें ये उपाय (Thursday Remedies)




    • गुरुवार के दिन सुबह स्नान के बाद बृहस्पति देव की पूजा करनी चाहिए. तुलसी की एक माला से 'ऊं बृं बृहस्पते नमः' मंत्र का जाप करें. माना जाता है कि इससे जीवन में सुख और समृद्धि आती है. गुरुवार के दिन ये उपाय करने से आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने लगता है.





  • गुरुवार की पूजा हमेशा पीले रंग के वस्त्र पहन कर करनी चाहिए. इससे भगवान विष्णु अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. गुरुवार के दिन धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है. माना जाता है कि इससे पैसे-रुपयों से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं. 

  • मान्यताओं के अनुसार गुरुवार के दिन न तो किसी को उधार देना चाहिए और न ही किसी से उधार लेना चाहिए. माना जाता है कि गुरुवार के दिन ऐसा करने से आर्थिक तंगी के हालात बनते हैं.

  • इस दिन भगवान विष्णु को केले का भोग लगाना चाहिए. इसके अलावा उन्हें पीले फूल, चने की दाल और गुड़ चढ़ाएं. ध्यान रहे कि भगवान को चढ़ाए केले का सेवन खुद न करें. इससे आपके सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी.

  • पति के पत्नी के बीच कोई समस्या चल रही हो तो दोनों को गुरुवार का व्रत करना चाहिए. इससे आप दोनों के जीवन में सुख और सौभाग्य बढ़ेगा. 

  • गुरुवार का व्रत रखने से भी बृहस्पति मजबूत होते हैं. इस दिन गुरु मंत्र और विष्णु सहस्रनाम का जाप करना चाहिए.  इससे धन आगमन के मार्ग खुलते हैं. 


ये भी पढ़ें


इन राशियों के लिए बेहद शुभ सितंबर का महीना, दूर होंगी सारी अड़चनें, मिलेगी कामयाबी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.