हम जीवन में कड़ी मेहनत करते हैं….घर निर्माण या बाकी चीज़ों में वास्तु का भी अच्छे से ध्यान रखते हैं. लेकिन फिर भी जीवन में परेशानी व आर्थिक तरक्की में बाधाएं आती ही रहती हैं. ऐसे में क्या करें कि जिंदगी खुशहाल हो व मानसिक, शारीरिक रूप से किसी तरह की क्षति ना पहुंचे ? इसके लिए वास्तु यंत्रों (Vastu Yantra) को जीवन में अपनाया जा सकता है और प्राप्त की जा सकती है खुशहाली व समृद्धि. 


तो चलिए बताते हैं कुछ वास्तु यंत्रों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप कई तरह की परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं. 


मारुति यंत्र


जैसा कि नाम से ही ज्ञात है मारुति यंत्र हनुमानजी का यंत्र होता है। जो बहुत ही चमत्कारिक माना गया है. कहते हैं जमीन से संबंधित किसी भी तरह के विवाद से निपटना हो तो इस यंत्र का सहारा लिया जा सकता है. कहते हैं उस ज़मीन में मंगलवार के दिन दोपहर 12 बजे इस यंत्र को ज़मीन की पूर्व या ईशान दिशा में सवा हाथ गड्ढा खोदकर गाड़ देना चाहिए. इससे भूमि का विवाद तीन महीनों में ही सुलझ जाता है. 


श्री यंत्र


यह माँ लक्ष्मी का ही स्वरुप माना जाता है जो वैभव, ऐश्वर्य व धन की देवी मानी जाती हैं. इसीलिए व्यापार में लाभ कमाना हो या फिर अपनी आर्थिक स्थिति को और भी सुदृढ़ करना हो इस श्री यंत्र का उपयोग किया जा सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि घर हो या दुकान या फिर ऑफिस इसे उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.


दिक्दोषनाशक यंत्र


अगर आपका घर बिना वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखकर बनाया गया है. और इसके कारण कई तरह के वास्तु दोषों का सामना आपको करना पड़ रहा है तो यह सबसे उत्तम यंत्र माना जाता है. इस यंत्र को घर में स्थापित करने से तमाम तरह के वास्तु दोष मिट जाते हैं. 


वरुण यंत्र


अगर आपके घर में पानी की टंकी, स्विमंग पूल, बाथरूम वास्तु शास्त्र के नियमों के मुताबिक नहीं बनाए गए हैं तो वरुण यंत्र की स्थापना से ये वास्तु दोष नष्ट हो जाते हैं. 


सर्वमंगल वास्तु यंत्र


किसी भी प्रकार के दोष से मुक्ति चाहिए तो सर्वमंगल वास्तु यंत्र उपयुक्त माना गया है. जिसकी स्थापना से वास्तु दोष निवारण होता है. 


इसीलिए अगर आप भी चाहते हैं तमाम वास्तु दोषों से मुक्ति और जीवन को बनाना चाहते हैं खुशहाल तो इन यंत्रों की स्थापना घर या ऑफिस में की जा सकती है.