हिंदू धर्म के धार्मिक अनुष्ठानों में कपूर का महत्वपूर्ण स्थान हो. शायद ही कोई ऐसी पूजा हो जिसमें कपूर का प्रयोग नहीं होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपूर केवल पूजा में ही प्रयोग नहीं होता बल्कि आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है. कपूर के महत्व के बारे में वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र में भी विस्तार से वर्णन किया गया है. आज हम आपको कपूर के कुछ ऐसे ही उपाय बताने वाले हैं जो कि आपके भाग्य चमका सकते हैं.

बनाए बिगड़े काम अगर आपके काम नहीं बन पा रहे हैं और लगातार प्रयास करने पर भी सफलता हाथ नहीं है तो इस उपाय को आजमाएं. एक चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर जलाकर इसे पूरे घर में घुमाएं. ऐसा नियमित करने से बिगड़े हुए काम बनेंगे.

वास्तुदोष करे दूर कपूर घर या दुकान के वास्तुदोष को भी दूर सकता है. घर या प्रतिष्ठान में वास्तुदोष और नेगेटिव ऊर्जा को दूर करने के लिए कपूर की गोलियां रखें. ऐसा करने से जहां धन लाभ होगा वहीं नेगेटिव ऊर्जा भी दूर होगी.

मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न आपका पैसा कहीं फंस गया है या अचानक आपके खर्चे बढ़ गए हों तो लाल गुलाब के फूल में कपूर का एक टुकड़ा रखें और कपूर को जलाकर फूल को देवी दुर्गा को अर्पित करें, धन लाभ होगा.

मा लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कपूर का दीपक शाम के समय जलाएं और सारे घर में घुमाएं. अंत में मां लक्ष्मी की आरती करते हुए घर के मंदिर में स्थापित कर दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी जी की कृपा होगी.

पितृदोष ज्योतिष के अनुसार पितृदोष या राहु-केतु के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए रोजाना घर में कपूर जलाएं.

यह भी पढ़ें:

यूपी के कॉलेजों में दो हजार से ऊपर एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर जल्द शुरू होंगे आवेदन, जानें विस्तार से