रंगों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. रंगों का ज्योतिष और धार्मिक महत्व भी माना गया है. पूजा-पाठ में चार रंगों का विशेष महत्व माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि इन चार रंगों का उपयोग करने से परेशानियों से मुक्ति मिलती है. ये चार रंग है- पीला, लाल, हरा, सफेद. जानें इन रंगों के धार्मिक महत्व के बारे में.

  • सफेद रंग को पवित्रता और शांति का प्रतीक माना जाता है. मां सरस्वती का प्रिय रंग भी सफेद ही है. मां सरस्वती सदैव सफेद वस्त्र धारण करती हैं. धार्मिक मान्याता है मां सरस्वती के उपवास के दिन सफेद कपड़े पहनने चाहिए. इससे मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
  • लाल रंग का प्रयोग हर शुभ काम में होता है. माता लक्ष्मी, मां दुर्गा लाल वस्त्र धारण करती हैं. लाल रंग को सौभाग्य-समृद्धि और नए जीवन का प्रतीक माना जाता है. हालांकि लाल रंग का प्रयोग घर में सावधानी से करना चाहिए क्योंकि लाल रंग उत्साह का प्रतीक होता है.
  • पीला रंग बृहस्पति देव का प्रिय रंग है. इस रंग का उपयोग पूजा में बहुत शुभ माना जाता है. पीले रंग को भगवान विष्णु और सौन्दर्य का प्रतीक भी माना गया है. जिसका गुरु कमजोर हो उसे गुरुवार के दिन पीले वस्त्र, पीली वस्तुओं का सेवन करना चाहिए. इससे गुरु बलशाली होता है.
  • हरे रंग को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसके प्रयोग से धनी की कमी नहीं होती है. पूजा में हरे आम के पत्तों, पान के पत्तों, केले का पत्तों का प्रयोग किया जाता है. मां लक्ष्मी को भी हरा रंग प्रिय है.

यह भी पढ़ें:

पूर्व IAS अधिकारी शाह फैसल ने J&K पीपुल्स मूवमेंट पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, लगाई जा रही हैं ये अटकलें