वास्तु शास्त्र में हमारी कई सवालों के जवाब है. वास्तु शास्त्र के नियमों का इस्तेमाल कर हम बहुत सी परेशानियों से बच सकते हैं. घर में बच्चे जहां पढ़ते हैं वह जगह वास्तु सम्मत होनी चाहिए. आपके बच्चें पढ़ाई में शानदार कामयाबी हासिल करें इसके लिए जरूरी है कि उनके स्टडी रूम में माता सरस्वती से जुड़ी 5 चीजें होनी चाहिए.
- हिंदू धर्म में मां सरस्वती को ज्ञान की देवी माना गया है. मां सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर को स्टडी रूम में लगाना चाहिए. रोजाना मां सरस्वती के दर्शन से छात्रों को जीवन में सफलता मिलती है.
- बच्चों की पढ़ाई के कमरे में कमल का फूल जरूर होना चाहिए. कमल के फूल पर देवी सरस्वती का वास होता है.
- माता सरस्वती को वीणा बहुत प्रिय होती है. वीणा घर में रखने सुख-शांति बनी रहती है और बच्चों में रचनात्मकता बढ़ती है.
- मोर पंख को बहुत शुभ माना जाता है. इसे घर में रखने से नकारात्मकता दूर होती है.मोर पंख को स्टडी रूम में रखने से बच्चों के बौद्धिक विकास में रफ्तार मिलती है.
- वास्तु में हंस की तस्वीर बहुत शुभ मानी जाती है. हंस का देवी सरस्वती का वाहन है. स्टडी रूम में हंस की मूर्ति रखने से पढ़ाई में एकाग्रता आती है.
यह भी पढ़ें:
बंद होंगी खाली चलने वाली 500 ट्रेनें, देश भर में करीब 10,000 स्टॉपेज भी होंगे ख़त्म