घर की सजावट में पेड़ पौधे काफी अहम भूमिका निभाते हैं. आज के दौर में तो सजावट ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के नज़रिए से भी लोग घरों में पेड़ पौधे लगाना पसंद करते हैं. साथ ही कुछ लोगों का ये भी मानना है कि पौधे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं. लेकिन हर पौधे को लेकर आपकी यही राय है तो आप काफी मुश्किल में पड़ सकते हैं. क्योंकि शायद आप ये बात नहीं जानते कि हर पौधा लाभदायक नहीं होता. जी हां….वास्तु शास्त्र की मानें तो कुछ पौधे ऐसे भी हैं जिन्हें घर में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ पेड़ पौधों के बारे में बता रहे हैं जिनका घर में होना आपके आर्थिक नुकसान की आशंका को और भी बढ़ा देता है.
1. खजूर
वास्तु के मुताबिक घर में खजूर का पेड़ भूलकर भी ना लगाएं. माना जाता है कि अगर घर में खजूर का पेड़ लगाया जाए तो वहां दरिद्रता छा जाती है. ना सिर्फ आर्थिक नुकसान बल्कि घर के सदस्यों को अक्सर खराब स्वास्थ्य की समस्या से गुज़रना पड़ता है. इसीलिए अगर आपके घर में है खजूर का पेड़ तो उसे फौरन हटा दें.
2. कैक्टस
अक्सर शौकिया तौर पर लोग घरों में कैक्टस का पौधा लगा लेते हैं, लेकिन वो नहीं जानते कि इस छोटी सी भूल से वो अपना कितना बड़ा नुकसान कर रह हैं. कहते हैं जिस घर में कैक्टस का पौधा होता है उस घर में बरकत नहीं होती और पैसा व्यर्थ खर्च होता रहता है.
3. बांस
यूं तो बांस के पेड़ के बहुत फायदे हैं इसकी लकड़ी कई कार्यों में इस्तेमाल की जाती है. लेकिन कहा जाता है कि बांस के पौधे को घर में लगाएं तो ये अशुभता का ही संकेत होता है. बांस का पेड़ घर में होने से घर के लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
4. बेर
बेर खाना हर किसी को पसंद होता है. लेकिन बेर का पेड़ घर में ना हो तो ही अच्छा. वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेर का पेड़ घर में आर्थिक नुकसान देता है और घर के लोगों की परेशानियों को बढ़ाता है. अगर आपके गार्डन में लगा है बेर का पेड़ तो जल्द से जल्द उसे हटाने के बारे में सोचें.
5. इमली
इमली तो हर किसी की फेवरेट है...लेकिन इसका पेड़ अगर घर में है तो खट्टी इमली आपके घर के सदस्यों के बीच प्यार में भी खटास पैदा कर सकती है. कहते हैं इमली का पेड़ घर में हो तो तरक्की के रास्ते एक एक कर बंद होने लगते हैं. नतीजा घर में नकारात्मक माहौल पैदा होता है और सदस्यों के बीच मतभेद की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
तो अगर आपके घर में इनमें से कोई भी पेड़ या पौधा है तो तुरंत उसे निकाल दें.अन्यथा आर्थिक नुकसान के साथ साथ और भी तमाम परेशानियों का सामना घर के सदस्यों को करना पड़ सकता है.