April 2022 , Budh Ast 2022 : अप्रैल 2022 ग्रहों की चाल की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है. अप्रैल में ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह की अवस्था में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. बुध लगभग 30 दिन बाद अस्त से उदित होने जा रहा है. 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह अस्त हो जाता है तो उसकी शक्ति कमजोर हो जाती है. एक तरह से उसकी पॉवर कम हो जाती है जिस कारण उसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता है. पंचांग के अनुसार बीते 14 मार्च 2022 को बुध अस्त हुए थे. अब 12 अप्रैल को बुध अस्त से उदित होने जा रहे हैं. इस दिन शाम 7 बजकर 32 मिनट पर बुध की अस्त अवस्था समाप्त हो रही है.


बुध ग्रह अस्त कब होता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध एक ऐसा ग्रह है जो सूर्य के सानिध्य में ही रहता है. वहीं जब कोई ग्रह सूर्य के अति नजदीक आ जाता है तो उसे अस्त माना जाता है. गणना के अनुसार बुध जब 14 डिग्री या उससे कम डिग्री पर सूर्य के साथ हो, तो उसे अस्त माना जाता है. बुध को मिथुन और कन्या राशि का स्वामी माना गया है. इसलिए इन दोनों के लिए ही बुध शुभ होने जा रहे हैं.


मिथुन राशि (Gemini)- 30 दिन बाद बुध अस्त से उदित हो रहे हैं. बुध आपकी राशि के स्वामी है. बुध को वाणी, वाणिज्य, बिजनेस, त्वचा आदि का कारक माना गया है. बुध जब उदित होंगे तो उनकी शक्ति पुन: बढ़ जाएगी. बुध के अस्त होने पर जिन चीजों में परेशानी और बाधा का सामना करना पड़ रहा था. बुध के उदित होने से उन चीजों में राहत महसूस करेंगे. इस दौरान गणेश जी की पूजा करें, बुधवार के दिन जरूरतमंद व्यक्ति को हरी सब्जी का दान करें.


Navratri 2022 : नवरात्रि में ये गलति कदापि न करें,'माता' हो जाती हैं नाराज


कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि के भी स्वामी बुध हैं. बुध के उदित होने से बुध की शक्ति में वृद्धि होगी. बुध की ये अवस्था धन के मामले में अच्छी होने जा रही है. आय में वृद्धि का संकेत मिल रहा है. जॉब में स्थान परिवर्तन, प्रमोशन की भी स्थिति बन सकती है. संतान को लेकर चिंता कम होगी. किसी महंगे गैजेट को खरीद सकते हैं. वाणी में विनम्रता आएगी. मान सम्मान में भी वृद्धि होगी.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Monthly Horoscope April 2022: अप्रैल का महीना इन राशि वालों की बढ़ाने जा रहा परेशानी, जानें मासिक राशिफल