Vrishabh Rashifal April 2025: वृषभ राशि वालों के लिए अप्रैल 2025 का महीना बढ़िया ही रहेगा. व्यापारियों को थोड़ा कम लाभ होगा, लेकिन बचत अच्छी रहेगी. प्रेमी और पारिवारिक जीवन के लिए भी महीना उत्तम है. आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं वृषभ राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल (April 2025) का महीना.

वृषभ राशि अप्रैल 2025 मासिक राशिफल (Taurus April 2025 Horoscope)

व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-

  • 02 अप्रैल से सप्तम भाव के देव मंगल तृतीय भाव में रहते सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इंवेस्ट एडवाइजर, ऑनलाइन रिसर्च, आर्युवैदिक, स्पोर्ट्स शॉप, जेम्स एण्ड ज्वेलरी मेकिंग बिजनेसमैन को अच्छे परिणाम मिलेंगे.  07 अप्रैल से बुध एकादश भाव में मार्गी होंगे जिससे बिजनेसमैन की आमदनी में कोई बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
  • एकादश भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष व शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा जिससे बिजनेसमैन को मंदी का सामना करना पड़ेगा. आपकी राशि में विराजित गुरु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से एफ्लीएट मार्केटिंग, मैट्रिमोनी ऑनलाइन सप्लाई, फ्लॉवर बिजनस फेशन बुटिक, फर्टिलाजर, ब्लागिंग व्यापारियों को अच्छी आमदनी कराएगा.
  • गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहने से साझेदारी बिजनेस में बेहतर परिणाम न मिले तो भी विरोध या बगावत करने की बजाय उसको प्रसन्न करने की आवश्यकता रहेगी. अन्यथा वह व्यक्ति अपना सपोर्ट खींच सकता है और बदले में आपका नुकसान हो सकता है.
  • 14 अप्रैल से सूर्य द्वादश भाव में रहते गुरु से 2 -12 का सम्बध बनाएगे जिससे व्यापारियों के लिए आमदनी की दृष्टिकोण से थोड़ा सा मंद लेकिन बचत की दृष्टिकोण से अच्छा बना रहेगा.

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-

  • षष्ठ भाव के देव शुक्र एकादश भाव में दशम भाव के देव शनि के साथ विराजित होने से नौकरी पेशा वालों के प्रमोशन (Promotion) की संभावनाएं बन सकती है.
  • 02 अप्रैल से मंगल तृतीय भाव में रहते चौथी व आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से सहकर्मी, सीनियर और जूनियर Employed Person की मदद करेंगे जिससे वो नई ऊँचाईयों को छुएंगे.
  • 13 अप्रैल से षष्ठ भाव के लॉर्ड शुक्र एकादश भाव में मार्गी होंगे जो आपकी नौकरी को बेहतर स्थिति में रखने की कोशिश करेंगे. 14 अप्रैल से सूर्य द्वादश भाव में रहते सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से नौकरी पेशा वालों को विभिन्न मामलों में मदद करना चाहेंगे.
  • गुरु-शनि का 3-11 का सम्बध रहने से नौकरी पेशा वालों के दृष्टिकोण औसत रह सकते हैं. एकादश भाव में विराजित शनि का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-

  • 02 अप्रैल से मंगल तृतीय भाव में रहते सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जो फैसमी में नए सदस्य की एंट्री करवाएगा. एकादश भाव में विराजित शनि का सप्तम भाव से नवम- पंचम राजयोग रहेगा जिससे बात करें वैवाहिक जीवन (Married Life) की तो सामान्य तौर पर अनुकूल कहा जाएगा व दांपत्य जीवन अपेक्षाकृत ज्यादा अच्छा रह सकता है.
  • 13 अप्रैल से एकादश भाव में शुक्र मार्गी होगे जिससे पारिवारिक मामलों में सामान्य तौर पर बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है. आपकी राशि में विराजित गुरु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लोग आपके व्यक्तित्व से प्रभावित होंगे.

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-

  • पंचम भाव के देव बुध एकादश भाव में रहते सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से IB, SSC CHSL, CGL, JE, MTS प्रतियोगी परीक्षा में आपको अच्छे परिणाम देना चाहेंगे. 02 अप्रैल से मंगल तृतीय भाव में रहते पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे मनोविज्ञान, B.ed, PGDCA, BSTC विद्यार्थियों के लिए स्थिति अनुकूल रहेगी.
  • HR. MBA, MCOM, MSC जैसे उच्च शिक्षा की चाह रखने वाले विद्यार्थियों को आपकी राशि में विराजित गुरु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने का आशीर्वाद पर्याप्त मात्रा में मिलेगा और आप अपने शिक्षा के मामले में बहुत अच्छा कर सकेंगे. गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहने से खिलाड़ियों के लिए अनुकूल परिणाम देगा जिससे उनका स्तर सुधरेगा.

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-

  • एकादश भाव में विराजित शुक्र का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे सेहत और संबंध की समस्या दूर होगी. 13 अप्रैल के बाद फैमली के साथ किसी धार्मिक जगह की यात्रा की योजना बन सकती है.
  • 14 अप्रैल से सूर्य द्वादश भाव में रहते सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आपको कुछ परेशानियां दे सकता है लेकिन आप स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए आप स्वास्थ्य को मेंटेंन करने की कोशिश करते हुए बेहतर स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। अतः स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह बिल्कुल नहीं होना है.

वृषभ राशि वालों के लिए उपाय (Taurus Rashi 2025 Upay)

06 अप्रैल श्री राम नवमी पर भगवान राम को मिश्री और तुलसी पत्र अर्पित करें. श्रीराम जय राम जय जय राम मंत्र का 108 बार जाप करें. परिवार के साथ मिलकर राम कथा सुनें.

30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर सफेद वस्तु में चांदी निर्मित कमल पुष्प लपेट कर उनके समक्ष श्रीसूक्त का पाठ करके तिजोरी में रख दें और अक्षत का दान सामर्थ्यानुसार अवश्य करें.

ये भी पढ़ें: ट्रंप की ईरान को धमकी, म्यांमार और बैंकॉक में भूकंप से तबाही, क्या ग्रहों ने शुरू कर दिया अपना खेल!