Taurus Horoscope 2022, वृषभ राशिफल : नूतन वर्ष आपके लिए यश और कीर्ति लेकर आने वाला है. यह वर्ष अध्ययन करने लिए भी प्रेरित करेगा. आपका ज्ञान बढ़ेगा और भाग्य भी चमकेगा.  पुरानी प्रतिबद्धताओं को निभाते हुए ये दायित्व स्वीकार करेंगे. अधिक महत्वाकांक्षा और अति आत्मसम्मान जैसी आदतों से खुद को दूर रखना होगा, क्योंकि कई बार ज्ञान भी सात्विक दंभ को जन्म दे देता है. आपको इस वर्ष के प्रारम्भ में ही संकल्प लेना चाहिए कि अभी भीतर गुणों का विकास करेंगे. ज्ञान के साथ गुण बहुत ही अच्छे परिणाम देने वाला होता है. जैसे तुलसीदास जी ने हनुमान चालीसा की शुरुआत में लिखा कि ‘जय हनुमान ज्ञान गुण सागर’, ज्ञान और गुण की कमी नहीं होने देनी है.


वर्ष मध्य में मई के आस-पास यह परिणाम शानदार तरीके से मिलेंगे. जनवरी में आर्थिक लाभ के लिए किये जा रहे प्रयास सफल होंगे परंतु अनुपात में खर्च बहुत अधिक होगा. आप कोई ऐसा कार्य करेंगे जो नियम विरुद्ध होगा. इससे आपकी आलोचना होगी और कुछ परेशानी भी रहेगी. फरवरी में इस समय कहीं से अचानक पैसा हाथ में आ सकता है.


धर्म - कर्म में रुचि बढ़ेगी, खर्चा भी होगा. मार्च में आपके किए गये पिछले कार्य का लाभ अब मिलने जा रहा है. इस समय राज्य पक्ष से बनने वाले काम बनेंगे. मार्च में धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी और आप अनुष्ठानों पर या तीर्थाटन पर या धार्मिक पुस्तकों पर कुछ खर्च भी करेंगे. अप्रैल में अध्ययन के लिए कुछ अधिक समय निकालेंगे और किसी बहुत बड़े प्रोजेक्ट में भी अपना समय दे सकते हैं. आप कोशिश करें कि जो कुछ भी हो, नियमानुकूल हो. अप्रैल में यदि आपने थोड़ी सी भी सावधानी बरत ली तो पिछले काफी समय से चल रहे बकाया काम हो जाएंगे और लाभ भी करायेंगे. जून में आपको जिद्द से बचना होगा, आपके द्वारा किया गया हठ आपको ही नुकसान पहुंचा सकता है.  


आपका समय बलवान है परंतु भारी आलोचना सहनी पड़ेगी. गैर कानूनी काम नहीं करें क्योंकि उससे प्रतिष्ठा जाने का भय है. जुलाई में शत्रु सिर उठायेंगे और आपको यह समझ में नहीं आएगा कि अकारण उत्पन्न हुए शत्रुओं का क्या करें ? सितंबर के बाद प्रबल भाग्यवृद्धि का समय है. दूरस्थ यात्राएं व धन प्राप्ति के अलावा लोकप्रियता में वृद्धि होगी. स्वभाव में तेजी का परित्याग करना आवश्यक है. छोटे-मोटे कई कामों में आपकी एक साथ गति रहेगी. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, थोड़ी-थोड़ी सफलता सभी में मिलेगी परंतु यही प्रवृत्ति नुकसान देने वाली है और आप परेशान हो जायेंगे. दिसंबर में दूरस्थ यात्राएं होंगी और कर्म-काण्ड जैसी गतिविधियों पर धन खर्च होगा.


काम में मन न लगना कर सकता है नुकसान 


आर्थिक एवं करियर - कड़ी व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के बाद आप को सफलता नजर आएगी. जनवरी में अपने कार्य कौशल से किसी महत्वपूर्ण कार्य को बना लेंगे . किसी काम में अपयश भी मिल सकता है . फरवरी में कामकाज में मन नहीं लगेगा और किसी मामले को लेकर घोर अनिश्चय में रहेंगे . आजीविका क्षेत्रों में उन्नति न होने के कारण आपका संस्थान के प्रति उच्चाटन का भाव रहेगा. स्थानांतरण संबंधी बातें हो सकती हैं . कार्यालय में बॉस से झगड़ा हो सकता है या आपके कमजोर प्रदर्शन से भी कोई समस्या हो सकती है .


अधिक संभावना यह है कि तेज गति के कार्य करते समय कोई गलती छूट सकती है. जो बाहर नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं , उनको अवसर मिल सकता है.  यदि आपका विदेश व्यापार है तो समय बहुत श्रेष्ठ है. मार्च में नौकरी संबंधी विवाद कुछ शांत होने की उम्मीद है. नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं. आपसे वरिष्ठ अधिकारी प्रसन्न रहेंगे तथा आपकी राय मानी जायेगी. आपकी महत्वपूर्ण स्थिति को मास के अंतिम सप्ताह में स्वीकार किया जाने लगेगा . यदि आप व्यवसाय में हैं तो भी आपकी राय महत्वपूर्ण हो जायेगी और लोग आपसे प्रभावित रहेंगे. मई में सकारात्मक ग्रह पद और मान में वृद्धि चाहते हैं और आपके किए गए कार्यों को प्रतिष्ठा दिलाना चाहते हैं. अप्रैल में इस समय तक आपकी रचनाशीलता चरम पर होगी और आपके किए गए कार्य का प्रकाशन भी होगा. अचानक धन प्राप्ति या बड़े धन की प्राप्ति इस वर्ष गर्मियों तक होगी परंतु वर्ष के आरंभ से ही कुछ न कुछ प्राप्ति होनी शुरु हो जाएगी.


आजीविका क्षेत्रों में नये प्रयोग कराएंगे.  जून में व्यवसाय करने वालों के लिए यह शुभ समय चलेगा, जब उनकी आय बढ़ेगी और कुछ नया प्रयोग भी करेंगे. नौकरी करने वाले भी कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं . जुलाई में कार्य कौशल को बढ़ावा देती है बल्कि आपका कार्य निष्पादन भी उच्च कोटि का रहेगा. अगस्त में व्यावसायिक निर्णय लेने में भ्रम रहेगा. आपको अपने शुभचिंतकों से निर्णय लेने में मदद ले सकते हैं. 


वहीं नौकरी करने वालों के लिए सितंबर अच्छा जाएगा. काम में मन लगेगा और उन्नति के मार्ग भी खुलते दिखाई देंगे. इस दौरान आप काम का शॉर्टकट भी निकालने की कोशिश करेंगे. अक्टूबर में आपके कार्य की प्रशंसा भी होने की प्रबल संभावनाएं हैं साथ ही अच्छा इंक्रीमेंट भी मिल सकता है . इस अवसर पर यदि आप नौकरी छोड़कर अन्यत्र कहीं जाना चाहें तो प्रस्ताव आ सकते हैं. यह आपकी पदोन्नति और आर्थिक लाभ का समय है, यदि आप चाहेंगे तो अवसरों को भुना सकते हैं. दिसंबर में व्यावसायिक भागीदारी में हैं, आर्थिक दृष्टि से समय अच्छा जायेगा. इस महीने अपने पास संचित धन के आधार पर कार्य व्यवसाय के लिए बड़ा ऋण प्रबंधन आप कर सकेंगे, इसके लिए आपको थोड़ा संपर्कों का प्रयोग करना होगा. 



नए साल पर लेने होंगे कुछ स्वास्थ्य संकल्प


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष वजन बढ़ाने वाला होगा. आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान रखना होगा, यदि शारीरिक परिश्रम में कमी और भोजन अनियंत्रित रहा तो आप मोटापे की समस्या से परेशान हो सकते हैं. होली की गुजिया व मिठाई को दूर से ही प्रणाम करना अच्छा रहेगा. आपको अपने भोजन में वसा की मात्रा भी कम रखनी है, हृदय स्वस्थ रहे इसके लिए समय समय पर कोलेस्ट्रॉल की जांच भी कराते रहें.  


अप्रैल में शारीरिक विकारों में कमी आयेगी परंतु व्यस्तता के कारण भोजन जल्दी-जल्दी करेंगे, जिसके कारण पाचन तंत्र प्रभावित होगा . किसी पुराने रोग से मुक्ति मिल सकती है. नेचुरोपैथी की मदद अधिक लेने से आप स्वास्थ्य लाभ का अधिक अनुभव करेंगे. अप्रैल महीने में मानसिक रूप से शांत रहने की आवश्यकता है जिन लोगों का बीपी अधिक रहता है उनको बीपी की समस्या परेशान कर सकती है. चिन्ता अधिक न करें अन्यथा स्वास्थ्य पर इसका खराब प्रभाव पड़ेगा. अक्टूबर में किसी प्रकार इंफेक्शन कुछ दिन परेशान कर सकता है.  नवंबर का महीना शानदार जाने वाला है.  सर्दी  और एलर्जी न हो इस बात बात ठंड में ध्यान रखना होगा. खांसी- जुकाम का प्रकोप हो सकता है. डायबिटीज से पीड़ित लोग सावधान रहें क्योंकि कई दावतों में भाग लेने का मौका मिलेगा .



संबंधों को बचाना जरूरी, विवाद को प्रेम से निपटाएं


परिवार एवं समाज- भूमि, भवन, वाहन व आजीविका तथा नई उपलब्धियों से भरपूर यह समय आपके भविष्य की नई सीमा रेखाएं तय करेगा. संभवतः भूमि-भवन से या भूमि-भवन का कोई लाभ आपको प्राप्त हो. जनवरी में आपके कुटुंब में कोई विवाद चलता ही रहेगा और कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकल पायेगा. मित्रों से कहीं कोई बिगाड़ हो सकता है. एक-दो रिश्तेदारों में भी तनाव रहेगा. मार्च में घरेलू कलह यथावत रहेगी और सुधार आने के प्रबल संकेत नहीं हैं . बड़े भाई -बहन के लिए बहुत शुभ समय है और उनके घर में मंगल कार्य हो सकता है .


घर में सुख साधन बढ़ सकते हैं.  जून में घर के पुराने मामले सुलझेंगे. नए-नए लोगों से मिलना होगा. जुलाई में विवाह संबंधों के अवसर बन रहे हैं और यदि आप गंभीर हुए तो किसी के सगाई संबंध की बात बढ़ सकती है. यह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत शुभ समय है. अगस्त में माता के लिए शुभ समय है और आपके ननिहाल पक्ष के लिए भी शुभ समय है, उधर से कोई मंगल समाचार आ सकते हैं. सितंबर में यदि आपकी संतान कहीं बाहर कार्य कर रही है तो उनसे धन प्राप्ति होने के आसार हैं. नवंबर में दांपत्य जीवन में इस समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा होगा, परंतु आपको बुद्धि और विवेक का परिचय देकर समस्याओं को हल करना होगा.