Tarot Rashifal 16 February 2025: टैरो कार्ड से भी दैनिक जीवन में होनी वाली अच्छी बुरी घटनाओं के बारे में पता लगाया जा सकता है. रविवार, 16 फरवरी 2025 का दिन बिजनेस, करियर, शिक्षा, लव लाइफ और जॉब आदि को लेकर कैसा रहने वाला है, आइए जानते हैं सभी राशियों का टैरो राशिफल-
मेष टैरो राशिफल (Aries Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मेष राशि के लोगों को आज अपने किसी विशेष कार्य की चिंता सता सकती है. आपको सलाह है कि आज किसी के भी साथ व्यर्थ की प्रतिस्पर्धा न करें. अजनबियों से सावधान रहें। व्यापार में नुकसान हो सकता है.
वृषभ टैरो राशिफल (Tauras Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृषभ राशि के जातकों के लिए समय बहुत ही शुभ साबित होने वाला है. इस राशि के कुछ लोगों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. हालांकि, आज आपको अपने मित्रों और रिश्तेदारों से अप्रत्याशित व्यवहार का सामना करना होगा. धार्मिक आस्था बढ़ेगी.
मिथुन टैरो राशिफल (Gemini Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मिथुन राशि के नौकरीपेशा जातकों को आज पद प्रतिष्ठा आदि का लाभ मिलेगा. कार्य व्यापार में वृद्धि व लगभग सभी तरह के कार्यां में सफलता प्राप्त होगी. नए कामों की शुरुआत संभव है.
कर्क टैरो राशिफल (Cancer Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कर्क राशि के जातकों को आज कोई भी काम की शुरुआत करने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार करने की जरूरत है. साथ ही आपको सलाह है कि अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें. आपको अपने खानपान की आदतों पर थोड़ा काबू रखना होगा.
सिंह टैरो राशिफल (Leo Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सिंह राशि के लोग आज किसी नई योजना पर विचारमग्न होंगे. इतना ही नहीं आज आपको आलोचना और अपने शुभचिंतकों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है. जिस वजह से आप थोड़ा हताश हो सकते हैं.
कन्या टैरो राशिफल (Virgo Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कन्या राशि के जातकों को आज अपने दृष्टिकोण को थोड़ा व्यावहारिक बनाने की जरूरत है. आज आपकी उच्च महत्वाकांक्षा आपको ऊंची प्रगति के लिए प्रेरित करेंगी. जिस वजह से आप आज अधिक मेहनत करते देखे जाएंगे. आपको शारीरिक थकावट हो सकती है.
तुला टैरो राशिफल (Libra Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि तुला राशि के लोगों को आज अपने आलस्य का त्याग कर समय का उचित प्रयोग करने की जरूरत है. वरना आपके बहुत से महत्वपूर्ण काम आज अधूरे रहने से आपको बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है. इतना ही नहीं आज आप अपने कार्यक्षेत्र और रचनात्मक क्षेत्र में सुर्खियां बटोरेंगे.
वृश्चिक टैरो राशिफल (Scorpio Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृश्चिक राशि के लोगों को आज राजनीतिक क्षेत्र में व्यक्तियों के लिए लाभप्रद स्थितियां पैदा होने वाली हैं. इस अवधि में आप काफी ज्यादा आराम महसूस करेंगे. जिस वजह से आज आप नए कार्यों को शुरू करने पर विचार विमर्श कर सकते हैं. आज आप अपने कार्यक्षेत्र में प्रगति से संतुष्ट रहेंगे.
धनु टैरो राशिफल (Sagittarius Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि धनु राशि के लोगों को आज दायित्वों को समय से पूरा करने के लिए आप काफी ज्यादा प्रत्यनशील रहने वाले हैं. अपने कामों को समय से पूरा करने के लिए आपको अपने परिवार और अधिकारियों से सराहना मिलेगी. आज आप अपने दोस्तों के साथ बहुत ही खुशनुमा माहौल में दिन बीताएंगे.
मकर टैरो राशिफल (Capricorn Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. आज नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा. हालांकि, आपको सलाह है कि आज ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें जो आपको कुछ गलत करने के लिए प्रेरणा दें. साथ ही आज अपने परिजनों की छोटी छोटी बातों पर बुरा मानना बंद कर दें.
कुंभ टैरो राशिफल (Aquarius Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के जातक आज कार्यस्थल पर अपने सहयोगियों के साथ काम करने के लिए आज दूसरें को प्रेरित करें. संबंधों में नैतिक कर्तव्यों से विमुख न हो. वरना आपके रिश्ते आज काफी ज्यादा बिगड़ सकते हैं.
मीन टैरो राशिफल (Pisces Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मीन राशि के लोगों को आर्थिक मामलों में आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किसी से पैसा उधार लेना पड़ सकता है. आप आज किसी बात को लेकर अधिक भावुक हो सकते हैं. भावुकता व्यवहारिक जगत के अनुकूल चलने में बाधा होगी.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाल कौन से दिन कटवाना शुभ होता है?