Tarot Card Predictions 3-9 Feb 2025: फरवरी माह के नए सप्ताह की शुरूआत आज से हो रही है. नए वीक का पढ़ें सभी 12 राशियों का वीकली राशिफल. यहां जानें अपने राशि के अनुसार अपना साप्ताहिक टैरो कार्ड राशिफल.

मेष टैरो साप्ताहिक राशिफल (Aries Tarot Weekly Horoscope)-मेष राशि के लोगों के लिए फरवरी का सप्ताह टैरो कार्ड्स के अनुसार, व्यापार के लिहाज से काफी अच्छा रहने वाला है. व्यापार में नई डील होगी. कानूनी मामलों में लापरवाही नहीं करें. प्रयास और सहयोग से अनुकूलता आएगी. नए संबंध लाभदायक सिद्ध होंगे. वैवाहिक जीवन में कुछ खट्टा, कुछ मीठा रहेगा. विद्यार्थी वर्ग को बेहद मेहनत करने की जरूरत है. गुरुवार को रिश्ते, अवसर और विरोध एक साथ आपके जीवन में प्रवेश कर सकते हैं.

वृषभ टैरो साप्ताहिक राशिफल (Taurus Tarot Weekly Horoscope)-टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृषभ राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह प्रतियोगिता में सफलता दिलाने वाला रहेगा. आपको साहित्य संगीत में दिलचस्पी का फायदा होगा. संपत्ति, गृह, पारिवारिक मामलों में नई शुरुआत कर सकते हैं. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अपने सहयोगियों के साथ तालमेल आदि बनाने की आवश्यकता रहेगी.

मिथुन टैरो साप्ताहिक राशिफल (Gemini Tarot Weekly Horoscope)-टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, फरवरी का यह सप्ताह मिथुन राशिवालों के लिए खुशियां लेकर आएगा. परिवारजनों के सहयोग से जीवन में खुशियां आएंगी, आय के साधनों में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य के संदर्भ में यह माह आपकी माता और आपके लिए कुछ कष्टकारी रह सकता है.

कर्क टैरो साप्ताहिक राशिफल (Cancer Tarot Weekly Horoscope)-टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि फरवरी के इस सप्ताह में कर्क राशि के जातकों को आलोचना और अपने शुभचिंतको के विरोध का सामना कर सकते हैं.शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी. प्रेम संबंध मजबूत होगी. व्यापार में लाभ एवम उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे.

सिंह टैरो साप्ताहिक राशिफल (Leo Tarot Weekly Horoscope)-टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि फरवरी का इस सप्ताह में सिंह राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह थोड़ा मुश्किल वाला रहेगा. आपके लिए फिलहाल, जीवन में तरक्की के नए रास्ते नहीं खुलेंगे. लेकिन, स्थिति बहुत अनुकूल नहीं हैं इस कारण जीवन साथी के साथ मतभेद हो सकते हैं.

कन्या टैरो साप्ताहिक राशिफल (Virgo Tarot Weekly Horoscope)-टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कन्या राशिवालों के लिए फरवरी का दूसरा सप्ताह अच्छा रहेगा. इस राशि के राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए अच्छा समय है. प्यार के इजहार में जल्दबाजी न करें, हो सकता है कि जिन भावनाओं को आप प्यार समझ रहे हैं, वे मात्र आकर्षण हों. आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी.

तुला टैरो साप्ताहिक राशिफल (Libra Tarot Weekly Horoscope)-टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि तुला राशिवालों के लिए यह सप्ताह कुछ खास नहीं दिखाई दे रहा है. इस सप्ताह आप अपने अनुभवों से जानकारी हासिल कर सकते हैं. प्रयास और सहयोग से अनुकूलता आएगी. नए संबंध लाभदायक सिद्ध होंगे. आर्थिक योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. नए कार्य मिलने की संभावना.

वृश्चिक टैरो साप्ताहिक राशिफल (Scorpio Tarot Weekly Horoscope)-टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृश्चिक राशिवालों के लिए यह सप्ताह सरकार और प्रशासन के द्वारा परेशानी का सामने करना पड़ सकता है. आपके बच्चों को भी कुछ कठिनाइयों होंगी. इस समय में मीडिया से संबंधित क्षेत्रों में लाभ नहीं होने की संभावना है. आडंबरों से दूर रहें.

धनु टैरो साप्ताहिक राशिफल (Sagittarius Tarot Weekly Horoscope)-टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि धनु राशि के लोगों की इस सप्ताह नए कार्यों में व्यस्तता अधिक रहने वाली है. किसी संबंधी और खुद की अस्वस्थता से परेशान हो सकते हैं. शॉर्टकट का सहारा न लेकर सुरक्षित राह पर चलें.

मकर टैरो साप्ताहिक राशिफल (Capricorn Tarot Weekly Horoscope)-टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मकर राशिवालों के लिए यह सप्ताह गृहस्थी का वातावरण काफी अच्छा रहेगा. आपको सलाह है कि इस सप्ताह अपने प्रियजनों के साथ संपर्क में रहे. यह आपके लिए एक लाभदायक सप्ताह है जहां अच्छा अवसर आप के लिए इंतजार कर रहा हैं.

कुंभ टैरो साप्ताहिक राशिफल (Aquarius Tarot Weekly Horoscope)-टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के लोगों को इस सप्ताह प्रेम संबंधों के मामले में कुछ खास नहीं दिखाई दे रहा है. प्रेम-संबंध में भी कुछ दूरी बनेगी. इनसे संबंधित मामलों को निर्णायक मोड़ पर लाने की आवश्यकता नहीं इस सप्ताह आपका प्रभाव, करिश्मा और सर्जनात्मक प्रवृत्तियां शिखर पर होंगी.

मीन टैरो साप्ताहिक राशिफल (Pisces Tarot Weekly Horoscope)-टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मीन राशिवालों के लिए यह सप्ताह भाई, बहन, बंधु-बांधवों से विचार के तालमेल का अभाव बनेगा. आपके अपने भाई बहनों से मतभेद हो सकता है. कार्यक्षेत्र में भी सहकर्मियों से भी संबंध में गड़बड़ी आएगी. इस सप्ताह आपका व्यक्तित्व कमजोर दिखाई देगा.

Tarot Card Reading: टैरो कार्डस से जानें कैसा रहेगा आपका सोमवार का दिन, पढ़ें 3 फरवरी का टैरो राशिफल