Tarot Card Predictions 24 - 30 August 2025: 24 अगस्त 2025 रविवार से नए सप्ताह की शुरुआत होगी, सभी 12 राशियों के लिए यह सप्ताह कैसे रहेगा. यहां जानें अपने राशि के अनुसार अपना साप्ताहिक टैरो कार्ड राशिफल.

मेष टैरो साप्ताहिक राशिफल मेष राशि के जातकों के लिए मुश्किल भरा रहने वाला है. आज आप नए कार्यों में काफी ज्यादा व्यस्त रहेंगे. किसी संबंधी या खुद की अस्वस्थता के कारण आपको परेशानी हो सकती है. राजनीतिक क्षेत्र के जातकों के लिए सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है.

वृषभ टैरो साप्ताहिक राशिफल टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृषभ राशि के जातकों का इस हफ्ते अपने आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अपने सहयोगियों के साथ तालमेल आदि बनाने की आवश्यकता रहेगी. रविवार को अंतरंग क्षेत्र में निराशा हाथ लगेगी और सोमवार को आप अपने अनुभव से जानकारी हासिल करेंगे.

मिथुन टैरो साप्ताहिक राशिफल टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मिथुन राशि के लोगों को इस सप्ताह कार्यों में देरी होने की कमी महसूस हो सकती है. जो कुछ चीजें जिन्हें आप बदल नहीं सकते उसके साथ संजोता करने में ही बुद्धिमानी है. आपको सरकार और प्रशासन के द्वारा परेशानी का सामने करना पड़ सकता है. आपके बच्चों को भी कुछ कठिनाइयों होंगी.

कर्क टैरो साप्ताहिक राशिफल टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कर्क राशि के लोगों के लिए इस सप्ताह कुछ झंझट उपस्थित होंगे, झंझटों को सुलझाने में प्रभाव की कमजोर स्थिति के कारण दिक्कत आएगी. इसलिए शॉर्टकट का सहारा न लेकर सुरक्षित राह पर चलें.

सिंह टैरो साप्ताहिक राशिफल टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सिंह राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह धन के मामले में बहुत ही अच्छा रहने वाला है. इस हफ्ते आप अपने धन निवेश कर सकते हैं जो करना आपके लिए लकी रहेगी. प्रियजनों के साथ संपर्क में रहे. यह आपके लिए एक लाभदायक सप्ताह है जहां अच्छा अवसर आप के लिए इंतजार कर रहा हैं. कार्यक्षेत्र में कुछ विशेष लाभ की अथवा नए अवसरों की सम्भावना है.

कन्या टैरो साप्ताहिक राशिफल टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कन्या राशि के लोगों को इस सप्ताह आपका प्रभाव, करिश्मा और सर्जनात्मक प्रवृत्तियां शिखर पर होंगी. शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी. प्रेम संबंध मजबूत होगी. व्यापार में लाभ एवं उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. आप जीत के पथ पर हैं.

तुला टैरो साप्ताहिक राशिफल टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि तुला राशि के लोगों को इस हफ्ते अपने घर की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने होंगे. आपका परिवार में किसी से विवाद हो सकता है. प्यार के इजहार में जल्दबाजी न करें, हो सकता है कि जिन भावनाओं को आप प्यार समझ रहे हैं, वे मात्र आकर्षण हों. आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी.

वृश्चिक टैरो साप्ताहिक राशिफल टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृश्चिक राशि के जातक इस हफ्ते व्यापार में नई योजनाएं क्रियान्वित होंगी. अनियमितता से स्वास्थ्य प्रतिकूल हो सकता है. कार्यक्षेत्र में बाधाएं आएंगी. कार्य योजना के अनुसार नहीं हो पाएंगे. वाणी पर संयम आवश्यक है. नौकरी में इच्छित पदोन्नति की संभावना. बचत में वृद्धि होगी. स्वयं का प्रभाव बढ़ेगा. अनुभवों का लाभ मिलेगा.

धनु टैरो साप्ताहिक राशिफल टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि धनु राशि के लोगों के लिए सप्ताह में ध्यान व्यावहारिक और प्रतिष्ठित लक्ष्यों पर रहेगा. भावुक होना अच्छा है, लेकिन अधिक भावुकता से बचें. मध्य सप्ताह रोमांटिक और प्यार भरा बीतेगा. रविवार घर, पारिवारिक सुरक्षा और चिंताओं में व्यतीत होगा.

मकर टैरो साप्ताहिक राशिफल टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मकर राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह व्यापार के लिए यह समय उत्तम रहेगा. उत्साह व प्रयास आपके लिए सफलता प्रदान करेंगे. गृहस्थ जीवन का पूर्ण सहयोग मिलेगा. वाहन सावधानी से चलाएँ. अनुज भाई बहनों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

कुंभ टैरो साप्ताहिक राशिफल टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के जातकों को इस हफ्ते अनुसंधान से जुड़े कार्य इस सप्ताह के मुख्य पहलू हैं. शुक्रवार और शनिवार को महत्वाकांक्षी बनें. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा, नयी खरीदारी के लिए भी समय अनुकूल है, नए लाभकारी संबंध बनेंगे. आरामदायक तरीके से काम करें.

मीन टैरो साप्ताहिक राशिफल टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मीन राशि के लोगों का व्यवहार इस हफ्ते काफी आक्रामक रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में कुछ खट्टा, कुछ मीठा रहेगा. विद्यार्थी वर्ग को बेहद मेहनत करने की जरूरत है. गुरुवार को रिश्ते, अवसर और विरोध एक साथ आपके जीवन में प्रवेश कर सकते हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.