Daily Tarot Card Rashifal 4 March 2023: टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार, शनिवार 4 मार्च 2023 का शुभ है, करें. आज शनि के दान देंगे विशेष लाभ, शाम के समय सरसों तेल और काले अनाज का दान करें. आज वृषभ राशि को मिलेगा नया साथी, कर्क राशि का सुधरेगा स्वास्थ्य, तुला राशि को रखना होगा धैर्य और धनु राशि को करना होगा आलस्य का त्याग और स्वास्थ्य का ध्यान आइए जानते हैं विस्तार में कैसा रहेगा आपका दिन. टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आइए जानते हैं आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलमनचाहे रिजल्ट्स के लिए आपको सोच बदलने की ज़रूरत है. आप जिस काम को शुरू करने की सोच रहे हैं, उसमें परिश्रम तो बहुत है किंतु परिणाम भी अति शुभ होंगे. आप आज बहुत एनर्जेटिक महसूस करेंगे, बस कोई भी काम हड़बड़ी में ना करें. निजी जीवन में तनाव की स्थिति बन सकती है, धैर्य रखें.
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मईपर्सनल लाइफ में मधुरता आएगी, आज आपकी सराहना होगी. कोई नया रिश्ता जुड़ सकता है. आपकी ईमानदारी का फल आपको जल्द ही मिलेगा निर्णय लेने की क्षमता में सुधार आएगा. हेल्थ का थोड़ा ध्यान रखें, बाहर का खाना अवॉइड करे. तनाव से दूर रहें, आज अपने डॉक्टर खुद ना बनें, ठीक से सेहत की जांच करवाएं.
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जूनदिन की शुरुआत में कुछ तनाव होगा किंतु एक अच्छी खबर मिलने से मन प्रसन्न होगा और पदोन्नति भी हो सकती है. दोस्तों/ कलीग्सके साथ मिलकर सेलिब्रेट करेंगे. पर्सनल लाइफ में एक बहुत अच्छी पर्सनेलिटी वाले व्यक्ति से आपकी दोस्ती हो सकती है, आप भी आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे. आज अहंकार और ईगो से बचें.
कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाईआज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, कोई भी काम करने से पहले अच्छे से सोच समझ लें. आज आपका दिमाग पैसा कमाने में लगेगा, और काम ना बनने पर तनाव हो सकता है, आपके लिए नज़र दोष का उपाय करना बहुत जरूरी है. नमक वाले जल से स्नान करें. पार्टनर से ना उलझेंं. लगन और दृढ़ निश्चय कर आगे बढ़ें सफलता मिलेगी.
सिंह राशि (LEO), 23 जून - 22 अगस्तआज के दिन कोई भी व्यर्थ का रिस्क ना लें. अपनी समझदारी से विपरीत, मुश्किल परिस्थिति से निकलने में सफल होंगे. आज ऑफिस में कोई भी निर्णय लेने से पहले सारे पेपर्स ठीक से जांच लें, बिना सोचे समझे कहीं पर भी साइन ना करें. निजी जीवन में ईगो से दूर रहें, आपकी कही हुई बात किसी का दिल दुखा सकती है. विनम्रता से बात संभालें.
कन्या राशि (VIRGO), 23 अगस्त- 22 सितंबरनिर्णय लेने को क्षमता में बहुत सुधार आएगा, एनालिटिकल पावर बढ़ेगी. आज पार्टनरशिप के काम में मुनाफा मिलेगा, विपरीत जेंडर के सत्य किए हुए बिजनेस में ज्यादा लाभ मिलेगा. आज का दिन स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छे फल प्रदान करेगा. पर्सनल लाइफ थोड़ी चैलेंजिंग हो सकती है पर आप अपनी सूझ बूझ से हल निकाल लेंगे.
तुला राशि (LIBRA),23 सितंबर-22 अक्टूबरपेट या पेट से नीचे के हिस्से से संबंधित कोई शारीरिक समस्या हो सकती है. तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. आज आपको कॉन्फिडेंस से काम लेना होगा, घबराए नहीं, अपने अनुभव का प्रयोग कर आगे बढ़ें. पर्सनल लाइफ में असंतुष्टि की भावना आएगी, अपने लोगों पर भरोसा करें और मन मुटाव को सुलझाने किं कोशिश करें.
वृश्चिक राशि (SCORPIO), 23 अक्टूबर- 21 नवंबरकिसी लक्ष्य को प्राप्त करने में विलंब हो सकता है, शनिवार के दान करें. नए अवसर मिलेंगे, सतर्क रहें. पर्सनल लाइफ अच्छी रहेगी, गुड न्यूज मिल सकती है. आज अपने अंदर अहंकार को भावना ना आने दें. सूर्य भगवान को जल अर्पित करने से विषेश लाभ मिलेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, दुसरा का भला करते करते तनावग्रस्त हो सकते हैं, मेडिटेशन करें.
धनु (SAGITTARIUS), 22 नवंबर- 21 दिसंबरआज कॉन्फिडेंस में कमी ना आने दें, आलस का त्याग कर कुछ समय फिटनेस में लगाएं. आज आपका मन सिर्फ पैसा कमाने में लगा रहेगा, किसी दूसरे व्यक्ति के बहकावे में ना आएं, खुद सोच समझ कर किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचे. पर्सनल लाइफ में कुछ चैलेंजेस आ सकते हैं. धैर्य रखें, समय सब ठीक कर देगा, रिएक्ट ना करें.
मकर (CAPRICORN), 22 दिसंबर- 19 जनवरीआज का दिन प्रेम और आराम से भरा हुआ होगा, आज आप पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. संबंध मधुर बनेंगे, डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी. आज आपको किसी महिला से फायदा मिल सकता है, आज अपनी माँ या माँ जैसी किसी महिला से जरूर बात करें . नजर दोष से बचें, शनि का दान करने से लाभ मिलेगा.
कुंभ (AQUARIUS), 20 जनवरी- 18 फरवरीसेहत का विशेष खयाल रखें, नजर दोष से बचें, आस पास की परिस्थिति और लोगों से सावधान रहें. धन वर्षा के योग बन रहे हैं, अचानक से लाभ होगा. महिलाओं के लिए दिन बहुत शुभ है, पुरुष वर्ग को महिलाओं से मधुरता से बात करनी चाहिए, किस्मत चमकेगी. निजी जीवन में किसी की बात का बुरा लग सकता है.
मीन (PISCES), 19 फरवरी- 20 मार्चसेहत को लेकर सावधान रहें, बाहर का खाना अवॉइड करें. अपने शुभचिंतकों की सुनें. अगर किसी दवाई का कोर्स कर रहे हैं तो उसे पूरा करें. कार्यक्षेत्र पर आपकी एनर्जी की सराहना होगी, अपनी सोच को सकारात्मक रखें. नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे. निजी जीवन में थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. सोच समझ के निर्णय लें.