Daily Tarot Card Rashifal 15 May 2023: टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार 15 मई 2023, शिव जी की कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन बेलपत्र पर चंदन लगा कर, शिवलिंग पर शहद की मदद से चिपका दें, लाभ मिलेगा. आज का दिन मेष राशि वालों को करना होगा खर्चों पर नियंत्रण, मिथुन राशि वालों को देना होगा सेहत पर ध्यान, तुला राशि वालों को होगा काम का प्रेशर और कुंभ राशि वालों को मिलेगा किसी फीमेल से लाभ. आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, नए लोगों से मुलाकात होगी. किसी परीक्षा के परिणाम में सफलता मिलेगी. पैसों से जुड़े मामलों में सावधानी बरतें, निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है. आज व्यर्थ के खर्च पर नियंत्रण रखें. पार्टनर के साथ मन मुटाव हो सकता है, धैर्य रखें और किसी बहस की शुरुआत ना करें.

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मईकाम के बोझ के चलते सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, काम को डिवाइड करें, ना कि सारी जिम्मेदारी अपने सर पर लें. ऑफिस में सूझ बूझ का पूर्ण प्रयोग कर निर्णय लें, आस पास के लोग आपसे राय मांग सकते हैं. पर्सनल लाइफ में ज़्यादा नेगेटिव ना सोचें, अपनी स्ट्रेंथ को समझें और रिश्तों को समय दें.

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जूनआज स्वास्थ्य का खयाल रखें, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज़ की जांच करवाएं, बाहर का खाना अवॉइड करें. काम से जुड़ी यात्रा करनी पड़ सकती है, देश विदेश से काम मिलेगा. पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है, धैर्य रखें. नहाने के पानी में कुछ बूंदें केवड़ा एसेंस की यूज़ करें, बेहतर महसूस करेंगे.

कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाईआज आपका मन प्रसन्न रहेगा, बच्चों के साथ समय बिताएंगे. अपने से छोटों के साथ अच्छे संबंध बनेंगे. नए लोगों से मुलाकात होगी, सोशल नेटवर्किंग वाले लोगों को फायदा होगा. आज कोई बड़ा निर्णय भी ले सकते हैं. किसी अपने से धोखा मिल सकता है, किसी से  अपना पासवर्ड ना शेयर करें.

सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई - 22 अगस्तआज आप काफी अथॉरिटेटिव फील करेंगे. एनालिटिकल पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी. ऑफिस में बहुत जल्दी जल्दी अधूरे कार्यों को पूरा कर पाएंगे, बास लापरवाही ना करें. ड्राइव करते समय सावधानी बरतें. आज किसी व्यक्ति पर विश्वास करने से पहले एक बार पुनः सोच लें.

कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबरआज सेहत खराब लगने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें, बॉडी पेन या लोअर बॉडी से जुड़ी कोई मुश्किल हो सकती है. ऑफिस में मनचाहे परिणाम मिलेंगे, स्टूडनेट्स को भी फायदा होगा. डिसिजन मेकिंग पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी. अपनी सोच को सकारात्मक रखें, बच्चों को लेकर अपनी सोच को सकारात्मक रखें.

तुला राशि (Libra),23 सितंबर-22 अक्टूबरआज स्लीपिंग पैटर्न पर ध्यान दें, जो लोग कम्युनिकेशन स्किल्स का ज़्यादा प्रयोग करते हैं वह थोड़ा रेस्ट लें और अपने आप को रिलैक्स करने की कोशिश करें. ऑफिस में काम का प्रेशर रहेगा, स्ट्रेस ना लेते हुए वाइस प्लानिंग करें, समय से अपने टारगेट को पूरा करें, सफलता मिलेगी. आज किसी भी प्रकार के झगड़े से दूर रहें.

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबरआज पार्टनर और अपने हेल्थ को लेकर सावधानी बरतें, बर्ड्स को फीड करवाने से बैटर फील करेंगे. ऑफिस में कोई डील पक्की हो सकती है, जल्द ही फ्रेंड्स और कलीग्स के साथ सेलिब्रेट करेंगे. पर्सनल लाइफ में आस पास के लोगों के साथ अच्छे संबंध बनेंगे, नए रिश्तों की भी शुरुआत हो सकती है.

Chanakya Niti: मनुष्य का सबसे बड़ा हथियार है ये चीज, अपनाना वाला हर मुश्किल को चुटकी में कर लेता है पार

धनु (Sagittarius), 22 नवंबर- 21 दिसंबरआज मिजाज़ रोमांटिक रहेगा, डिवाइन ब्लेसिंग्स की मदद से पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता आएगी. अंडरस्टैंडिंग बढ़ेगी. ऑफिस में आज कोई शॉर्ट कट ना लें, ना ही किसी को नीचा दिखाएं. फैमिली में हार्ड वर्क करना पड़ेगा पर मनचाहा फल भी मिलेगा, आपके मन मुताबिक सभी कार्य पूरे होंगे.

मकर (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरीआज आपको सावधान रहना होगा. सेहत में गिरावट आ सकती है, एनर्जी लेवल लो रहेगा. किसी भी कार्य को पूरे कॉन्फिडेंस से पूरा करें, आलस का त्याग कर इनिशिएटिव लें और अपने प्लांस को एक्शन में लाएं. आज खर्चा होगा, इन्वेस्टमेंट अवॉइड करें. किसी से अपना फाइनेंशियल स्टेटस शेयर ना करें.

कुंभ (Aquarius), 20 जनवरी- 18 फरवरीसेहत को लेकर सावधानी बरतें, हार्ट पेशेंट खासकर. किसी के बहकावे में ना आएं. किसी महिला के कारण लाभ मिलेगा. आज अपने आस पास की महिलाओं को इज्ज़त दें. पर्सनल लाइफ में अपनी विस्डम का पूर्ण प्रयोग करें, कन्फ्यूज ना हों. आज मेडिटेशन ज़रूर करें. किसी महंगी वस्तु की खरीदारी कर सकते हैं.

मीन (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्चआज डाइजेशन में प्रोब्लम हो सकती है, हाइड्रेटेड रहें और सेहत को लेकर लापरवाही ना बरतें. ऑफिस में फायदा होगा, एनालिटिकल पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी. लाल फलों के सेवन से लाभ होगा. पर्सनल लाइफ में थोड़े और एफर्ट्स डालने पड़ सकते हैं. इनसिक्योर ना फील करें. अपने एग्रेशन को सही दिशा में यूज़ करें.