Daily Tarot Card Rashifal 11 March 2023: टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार, 11 मार्च 2023,आज के दिन मेष राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, मिथुन राशि वालों को करनी पड़ सकती है यात्रा, तुला राशि वालों को रखना होगा धैर्य और मीन राशि वालों की तरफ होंगे लोग आकर्षित. टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आइए जानते हैं आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज का दिन आपके लिए एक खुशखबरी लाएगा, पैसों की तंगी जल्द दूर होगी. दिन की शुरुआत में काम के बोझ से कुछ तनाव हो सकता है, परंतु जल्द ही राहत मिलेगी. महिलाओं को पर्सनल लाइफ में विशेष लाभ मिलने वाला है. आज पार्टनेशिप में व्यवसाय करने वाले लोगों को कोई डील पक्की होगी. पूरा दिन मन प्रसन्न रहेगा.

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मईआज का दिन एनर्जी से भरा हुआ रहेगा, आज आप बहुत से काम पूरे करेंगे. अगर मन विचलित हो तो मेडिटेशन करें, मदद मिलेगी. आज अपोजिट जेंडर वाले लोगों के साथ की हुई डील में फायदा होगा, एक बड़ा निर्णय जल्द ही लेंगे. लव मैरिज के योग भी बन रहे हैं. किसी बड़े से धन प्राप्ति होगी, खुशी का माहौल बना रहेगा.

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जूनआज आपका मन हॉलीडे प्लान करने में लगेगा, घर में शुभ कार्य होने के योग बन रहे हैं. खर्च कर नियंत्रण रखें, सोच समझ के पैसों का प्रयोग करें नहीं तो आने वाले समय में हाथ तंग हो सकता है. देश विदेश से काम मिल सकता है, कोई भी काम अधूरा ना छोड़ें. आज पार्टनर की सेहत का भी ध्यान रखें.

कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाईआज काम का बोझ आपकी एनर्जी को प्रभावित कर सकता है, सूर्य भगवान को जल अर्पित करें, बेहतर महसूस करेंगे. आज आपकी फाइनेंशियल स्टेटस में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, किसी काम में विलंब भी हो सकता है, सतर्क रहें. पर्सनल लाइफ में ध्यान देने की आवश्यकता है, खासकर किसी की सेहत पर असर दिखेगा, नमक वाले जल से स्नान करें.

सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई - 22 अगस्तआज आपका स्वास्थ्य कुछ खास नहीं रहेगा, कोई चिंता पूरे दिन सताएगी, मेडिटेशन जरूर करें. किसी भी प्रकार की ईर्ष्या की भावना या लालच से दूर रहें, नहीं तो काम प्रभावित होगा. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, किसी सी दोस्ती हो सकती है. किसी अपने से मन की बात कहने से बेहतर महसूस करेंगे.

कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबरआज आपको अपने काम करने के तरीके पर ध्यान देना होगा, अत्यधिक प्लानिंग करने से लाभ नहीं मिलेगा, ना ही नतीजे की राह देखने से, आप मन लगाकर मेहनत करें, फल निर्धारित समय पर ही मिलेगा. शनि का दान करने से बढ़ाएं कटेंगी. व्यर्थ के विचारों से दूर रहें और खुद पर विश्वास रखते हुए आगे बढ़ें.

तुला राशि (Libra),23 सितंबर-22 अक्टूबरआज ध्यान रहे कि काम निपटाने के चक्कर में हड़बड़ी में गलत निर्णय ना लें बैठें. अपने विचारों को विराम दें क्योंकि जल्द ही समय अनुकूल बनेगा. धन लाभ होगा, किसी महिला की मदद भी मिलेगी. कोई नया अवसर आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगा. अगर किसी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं तो नतीजा आपके हित में आएगा.

Kalashtami 2023: भयंकर परेशानियों से जूझ रहे हैं तो मार्च की इस डेट को कर लें कालभैरव की पूजा, बना रहा है विशेष संयोग

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबरआज मां समान किसी महिला से प्यार मिलेगा और जल्द ही धन लाभ भी मिलेगा. ऑफिस में जश्न का माहौल बना रहेगा. जीत का सेलिब्रेशन करेंगे. परिवार में आपका मान सम्मान बढ़ेगा. कोई नया रिश्ता जुड़ सकता है. आज का दिन नया काम शुरू करने के लिए शुभ है. 

धनु (Sagittarius), 22 नवंबर- 21 दिसंबरआज किसी की बातों में ना आएं, अपने निर्णय अपनी सूझ बूझ से लें. पैसों के मामले में निराशा हो सकती है, शनि का दान करने से लाभ मिलेगा. जल्द ही समय अनुकूल बनेगा और मनचाहे परिणाम मिलेंगे. ईमानदारी से आगे बढ़े. पर्सनल लाइफ में मधुरता आएगी, परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

मकर (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरीआज स्वास्थ्य का खयाल रखें, तनाव हो सकता है, निर्णय लेने में असुविधा हो सकती है, खुद को रास्ते से भटका हुआ महसूस करेंगे. धन लाभ होगा, कोई बहुत सुंदर अवसर जल्द ही मिलेगा, पैसों से संबंधित परेशानियां दूर होंगी. किसी अपने के लिए खर्चा हो सकता है, अपना बजट ना बिगड़ने दें.

कुंभ (Aquarius), 20 जनवरी- 18 फरवरीतबियत बिगड़ी हुई लगे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें, खुद अपने डॉक्टर ना बनें. महिलाओं के किए बहुत शुभ दिन है, गुड न्यूज़ जल्द ही मिलेगी. जीवन में ग्रोथ मिलेगी और कार्यक्षेत्र पर अच्छा माहौल बना रहेगा. परिवार में किसी से मन मुटाव हो सकता है, किसी भी प्रकार के झगड़े से दूर रहें.

मीन (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्चआज समझदारी से लिए हुए निर्णय से बहुत से लाभ मिलेंगे. आपके हसमुख स्वभाव से लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे. बहुत से रुके हुए कार्य पूरे कर पाएंगे. निरंतर मेहनत से ख्याति प्राप्त होगी. आज किसी पर भरोसा करने से पहले अच्छे से विचार करना उचित होगा. किसी से ज्यादा उम्मीद ना रखें.