Daily Tarot Card Rashifal 23 May 2023: टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार 23 मई 2023, आज के दिन मेष राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज़, कर्क राशि वालों को हो सकता है तनाव, मकर राशि वालों को होगा धन लाभ और मीन राशि वालों को मिलेगा फैमिली सपोर्ट. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज का दिन आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. आज काफी एनर्जेटिक फील करेंगे. बहुत से अधूरे कार्य पूरे होंगे. फाइनेंशियल मैटर्स में सफलता मिलेगी, सोशल वर्कर्स के लिए बहुत अच्छा दिन रहेगा. परिवार में जल्द ही एक गुड न्यूज़ के कारण सेलिब्रेशन होगा. पारिवारिक जीवन में मधुरता आएगी.

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मईआज सेहत में सुधार आएगा. फ्यूचर प्लानिंग में मन लगेगा. एक्सपोर्ट इंपोर्ट वाले व्यवसाय में लाभ मिलेगा, यात्रा के भी योग बन रहे हैं. पार्टनर और बच्चों के साथ घूमने फिरने का प्लान बनेगा. जीवन में मधुरता बढ़ेगी. को लोग शादी होने का इंतजार कर रहे हैं उन्हें जल्द ही कोई गुड न्यूज मिलेगी.

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जूनआज आपके माइंड में अनेक प्रोडक्टिव थॉट्स आएंगे. एनर्जी लेवल हाई रहेगा. ऑफिस में डिफरेंस ऑफ़ ओपिनियन के कारण मन मुटाव हो सकता है, कोई बड़ी डील भी हाथ से निकल सकती है. अपने आस पास के लोगों से सावधान रहें, किसी अपने से धोखा मिल सकता है.

कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाईआज अपनी जिद के कारण नुकसान हो सकता है, अपनी सूझ बूझ का पूर्ण प्रयोग करें और सेहत को लेकर लापरवाही ना बरतें. काम के बोझ से तनाव हो सकता है. एनर्जी लेवल में गिरावट आएगी. अपने काम को डिवाइड करें. परिवार वालों के लिए किए गए कार्यों और निर्णय लाभकारी साबित होंगे.

सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई - 22 अगस्तआज सेहत को लेकर सावधानी बरतें, बॉडी पेन की शिकायत हो सकती है. ऑफिस में किसी अच्छी खबर के कारण मन प्रसन्न रहेगा. जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी और लीगल मैटर्स में सफलता मिलेगी. पर्सनल लाइफ में ध्यान देने की आवश्यकता है, किसी को खुश करने के लिए खुद को ना भूलें.

कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबरआज आपका स्वास्थ अच्छा रहेगा, बस अपनी सोच को सकारात्मक रखें. अधूरे कार्य जल्द ही पूरे होंगे. ऑफिस में अनवांटेड चैलेंजेस आएंगे, धैर्य रखें और अपने एफर्ट्स में कोई कमी ना आने दें. बच्चों की चिंता सताएगी, किसी भी प्रकार के वाद विवाद से बचें और मेडिटेशन ज़रूर करें.

तुला राशि (Libra),23 सितंबर-22 अक्टूबरआज आप काफी फ्रेश फील करेंगे. डिसिजन मेकिंग पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी. ऑफिस में कठिन से कठिन कार्य आसानी से पूरा होगा लेकिन आज कोई रिस्क ना लें. नकारात्मक विचारों वाले लोगों से दूर रहें. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, कोई बड़ी परेशानी दूर होगी, ईश्वर पर विश्वास रखें.

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबरआज डाइजेशन रिलेटेड प्रोब्लम हो सकती है, हाइड्रेटेड रहें और हेल्दी रूटीन फॉलो करें. वर्कप्लेस पर किसी से अपशब्द ना कहें, कोई भी काम करते समय ईमानदार रहें. पर्सनल लाइफ में किसी के अटिट्यूड के कारण आपको परेशानी आ सकती है, अपनी सोच को सकारात्मक रखें, धीर धीरे मुश्किलें दूर होंगी.

Nirjala Ekadashi 2023: सबसे कठिन व्रतों में से एक निर्जला एकादशी का व्रत कब, जानें डेट और इसका महत्व

धनु (Sagittarius), 22 नवंबर- 21 दिसंबरआज सेहत में सुधार आएगा, फिट फील करेंगे, किसी महिला के सहयोग से अच्छी खबर मिलेगी. ऑफिस में काम का क्रेडिट ना मिलने के कारण तनाव हो सकता है. किसी के बारे में नकारात्मक ना सोचें, निरंतर मेहनत करते रहें. पर्सनल लाइफ में भी आलस का त्याग करना आवश्यक है. थोड़े और एफर्ट्स से जीवन में मधुरता आएगी.

मकर (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरीआज आप बहुत स्ट्रॉन्ग माइंडेड रहकर निर्णय लेंगे. फ्यूचर प्लानिंग में दिमाग लगेगा. धन लाभ होके के योग बन रहे हैं, डिवाइन ब्लेसिंग्स की मदद से ख्याति प्राप्त होगी. पर्सनल लाइफ में अनवांटेड चैलेंजेस आएंगे, हिम्मत ना हारेँ, अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते चलें.

कुंभ (Aquarius), 20 जनवरी- 18 फरवरीआज व्यर्थ के तनाव से दूर रहें, अपनी सोच को सकारात्मक रखें. वर्कप्लेस में डिफरेंस ऑफ़ ओपिनियन के कारण तनाव हो सकता है, बिना सबकी सलाह के कोई भी बड़ा इन्वेस्टमेंट ना करें. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, पार्टनर का भरपूर प्यार मिलेगा, चैरिटी करने से किस्मत चमकेगी.

मीन (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्चआज दूसरों का भला करने में खुद को हानि पहुंच सकती है, सतर्क रहें. जीवन में किसी बात का श्रेय ना मिलने के कारण मन उदास हो सकता है. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, आपके परिवार वाले आपकी इंपोर्टेंस को समझेंगे. किसी बच्चे के कारण खुशियां आएंगी. सूर्य भगवान को जल अर्पित करें, लाभ मिलेगा.