Daily Tarot Card Rashifal 19 February 2023 : टैरो कार्ड्स के अनुसार, रविवार 19 फरवरी के दिन जहां ईश्वर की असीम कृपा मिलेगी कर्क राशि को, वहीं मिथुन राशि वाले करेंगे खरीदारी. सिंह राशि वालों को रहना होगा नकारात्मक सोच से दूर और मकर राशि वालों को मिलेंगे आर्थिक लाभ. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर ''पलक बर्मन मेहरा'' से मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार, कैसा रहेगा दिन, जानें आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-

मेष राशि (Aries), 21 मार्च - 19 अप्रैलपरिश्रम का फल जल्द ही मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, नए अवसर भी मिलेंगे. आज आपको अनेक प्रकार के अधिकारों की प्राप्ति होगी. निजी जीवन कुछ समय से तनाव दिखाई दे रहा है, धैर्य रखें, समय जल्द ही अनुकूल बनेगा. आज का दिन निर्णय लेने के लिए अच्छा है. 

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मईआज का दिन महिलाओं के लिए बहुत अच्छा रहेगा, काम मेहनत से ज्यादा लाभ होगा. आज मन काफी अच्छा रहेगा. वित्तीय निर्णय सोच समझ कर लें, जल्दबाजी ना करें. निजी जीवन में रुकावट आएगी किंतु आपको हर एक मुसीबत से सीख लेते हुए मधुरता से बात को सुलझाना है, धीरे धीरे सब बेहतर हो जाएगा. 

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जूनकिसी परीक्षा या व्यवसाय से जुड़ा परिणाम जल्द मिलेगा. आज पार्टनर के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं. असुरक्षित ना महसूस करें, अपने अनुभव का सही उपयोग करें. निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा. शादी के सुंदर योग बन रहे हैं. आज के दिन परफ्यूम खरीदना भी लाभकारी रहेगा.

कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाईस्वास्थ्य का ध्यान रखें, बाहर का खाना खाने से बचें. पेट से संबंधित कोई बीमारी हो सकती है. आर्थिक लाभ होगा, नए काम में सफलता मिलेगी, ईश्वर की कृपा बनी रहेगी. परिवार में किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो सकता है. किसी पर अत्यधिक भरोसा ना करें.

सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई- 22 अगस्तनकारात्मक सोच वाले लोगों से दूरी बनाए रखें. कैसी भी तरीके के मन मुटाव को जल्द से जल्द सुलझाएं एवं परिजनों से बात करें. आर्थिक लाभ होगा, पैसों का अच्छा अदान प्रदान बना रहेगा, रुका हुआ धन प्राप्त होगा. अपने शुभचिंतकों की सलाह को नजरंदाज ना करें. निजी जीवन में थोड़ा सय्यम बरतें. 

कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबरस्वास्थ्य का ध्यान रखें, तनाव ना लें. अभी किसी प्रकार का निर्णय ना लें, धन हानि हो सकती है. संतुष्ट रहें नहीं तो जो आपके पास है वह भी चला जाएगा. बेहतर परिस्थिति के लिए दुबारा शुरुआत करें, हिम्मत ना हारें. किसी प्रियजन से धोखा मिलने के योग हैं, आस पास के लोगों से सचेत रहें. 

तुला राशि (Libra), 23 सितंबर- 22 अक्टूबरदूसरों का लाभ देखकर कभी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि उससे सीख लेते हुए आगे बढ़ें. खुद पर विश्वास करें, कोई भी कार्य अधूरा ना छोड़ें. दृढ़ संकल्प करें. निजी जीवन में संतुलन बनाएं और थोड़ा ज्यादा समय दें. लोगों की ना सुनते हुए खुद के मन की सुनें, लाभ मिलेगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबरमहिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन रहेगा. नए अवसर प्राप्त होंगे. जब भी असमंजस की स्थिति आए, अपने अनुभव का प्रयोग करके निर्णय लें. निजी जीवन में मन मुटाव हो सकता है, पर अच्छा समय याद करके मनोबल बनाए रखें. चिड़िया को दाना डालें.

धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर -21 दिसंबरसेहत के प्रति सतर्क रहें, अनुचित खान पीन से दूर रहें. यात्रा का योग बन रहा है, देश विदेश से नए अवसर भी मिलेंगे. परिवार की कैसी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, डॉक्टर की सलाह लें. यात्रा करने से पहले कोई भी कार्य अधूरा ना छोड़कर जाएं. 

मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरीसूझ बूझ कर कोई भी निर्णय लें, किसी भी प्रकार का तनाव ना लें. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, किसी के लिए या साथ किए गए कार्य में सफलता मिलेगी. निजी जीवन में थोड़ा ज्यादा परिश्रम करना पड़ सकता है, धैर्य रखें. देर से ही सही, परंतु नतीजा अच्छा हो मिलेगा. 

कुंभ राशि (Aquarius),  20 जनवरी- 18 फरवरीपार्टनर के साथ यात्रा का योग है, जिससे आपके संबंधों में मधुरता आएगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, किसी से झगड़ा बिल्कुल ना करें. कार्यस्थल पर राजनीति में फस सकते हैं, सचेत रहें. कुछ समय के लिए जरूरी निर्णय ना लें. किसी तीसरे की बात पर ध्यान न दें. 

मीन राशि (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्च आस पास के लोगों से सावधानी बरतनी चाहिए. कोई परिचित ही आपको अघात पहुंचा सकता है, किसी पर भी आंख बंद करके विश्वास नहीं करें. कार्यस्थल पर आज का दिन बहुत व्यस्तता में बीतेगा. निजी जीवन में कोई बदलाव आ सकता है, शादी के भी योग हैं.  एक गुलाबी रूमाल साथ रखें.

Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या पर जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, साथ ही तर्पण का महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.