Weekly Tarot Card Rashifal 13- 19 March 2023 : टैरो कार्ड्स के अनुसार, यह सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए लाएगा मान सम्मान , सिंह राशि वालों को रखना होगा धैर्य, जहां मकर राशि वालों को बचना होगा बुरी नज़र से वहीं धनु राशि वालों को होगा लाभ. आइए देखते हैं कैसा रहेगा आप सबका यह सप्ताह. लकी कलर का प्रयोग जरूर करें. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर ''पलक बर्मन मेहरा'' से मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार, कैसा रहेगा ये आने वाला हफ्ता , जानें साप्ताहिक राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-
मेष राशि (Aries) , 21 मार्च- 19 अप्रैलमेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिले जुले फल प्रदान करेगा. किसी जरूरी काम के चलते तनाव हो सकता है, बहुत से विचार आते रहेंगे. धैर्य रखें, सफलता जल्द ही मिलेगी. कार्यक्षेत्र पर माहौल अच्छा बना रहेगा. पार्टनरशिप वाले व्यवसाय करने वाले लोगों को विशेष लाभ होगा. पर्सनल लाइफ में किसी परिस्थिति में अटकने की संभावना है, आपकी सोच को बदलें, बेहतर महसूस करेंगे. कुल मिलाकर, सकारात्मक सोच रखें, देश विदेश की यात्रा का प्लान बना सकते हैं और मेडिटेशन ज़रूर करें. लकी कलर : वायलेट (बैंगनी).
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मईयह सप्ताह वृषभ राशि वालों के लिए अपनी सूझ बूझ का प्रयोग कर मुश्किलों से निकलने का है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, मोटिवेटेड रहें. ऑफिस में मतभेद होने की वजह से कोई डील हाथ से निकल सकती है. बैठ कर बात सुलझाएं, किसी भी बहस में ना पड़ें. पर्सनल लाइफ में ध्यान देने की आवश्यकता है, यह समय किसी को प्रपोज करने के लिए बहुत अच्छा है. कुल मिलाकर, कॉन्फिडेंट रहें, विनम्रता रखने से बैठे बिठाए अनेक काम करवा पाएंगे.
लकी कलर : ग्रीन (हरा) .
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जूनमिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह मान सम्मान में वृद्धि लाएगा. परिवार में किसी की तबियत बिगड़ सकती है, सतर्क रहें. अपनी सेहत का भी अच्छे से खयाल रखें. धन प्राप्ति होगी, परिवार के साथ सेलिब्रेशन करेंगे. नया घर लेने की प्लानिंग करने के लिए समय अनुकूल है. पर्सनल लाइफ में बदलाव आएंगे, किसी से रिश्ता जुड़ सकता है, अपने मन की सुनें. रूटीन में लाल फलों का सेवन करें, लाभ मिलेगा. कुल मिलाकर, वाणी में मधुरता रखें, सारे काम बनते चले जाएंगे.
लकी कलर : येलो (पीला).
कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाईकर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहतरीन फल देगा. जीवन में बहुत सुंदर अवसर मिलेंगे, बदलाव आएगा. सेहत में सुधार आएगा, आपका मन प्रोडक्टिव कामों में लगेगा. कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, यात्रा करने से लाभ होगा. पर्सनल लाइफ में भी मधुरता आएगी, नए लोगों से मिलने जुलने के योग बन रहे हैं. कुल मिलाकर, इस समय अपने मन की बात सुनें, लालची और चापलूसी करने वाले लोगों से दूर रहें.
लकी कलर : गोल्डन (सुनहरा) .
सिंह राशि (Leo), 23 जून - 22 अगस्तसिंह राशि वालों के लिए सेहत पर ध्यान देने और आस पास के लोगों और परिस्थिति से सावधान रहने का है. मैच्योरिटी से निर्णय लें, किसी से अपशब्द ना बोलें, लोगों पर भरोसा करने से पहले अच्छे से विचार कर लें. परिवार में किसी बड़े निर्णय को लेने के लिए कोई आपकी सलाह मांग सकता है, सूझ बूझ से राय दें. कुल मिलाकर ये सप्ताह धैर्य रखकर समझदारी से आगे बढ़ने का है.
लकी कलर : व्हाइट (सफेद) .
कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबरकन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह परिश्रम से भरा रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, व्यर्थ के तनाव से दूर रहें, सोचने से परेशानी का हल नहीं मिलेगा. देश विदेश से आए काम करने में लाभ मिलेगा, अपना कोई भी काम अधूरा ना छोड़ें. शादी में विलंब आ सकता है, विवाहित लोगों को अपने पार्टनर से नाजायज उम्मीदें नहीं लगानी चाहिए. कुल मिलाकर, पॉजिटिव सोच और निरंतर मेहनत से मन लायक फल मिलेंगे.
लकी कलर : लैवेंडर (हल्का बैंगनी).
तुला राशि (Libra),23 सितंबर-22 अक्टूबरतुला राशि वालों को इस सप्ताह अपने रिलेशनशिप को बेहतर बनाने पर ध्यान देना होगा. किसी भी प्रकार की बहस से दूर रहें, मन मुटाव को सुलझाने की कोशिश करें. आपके मन में अनेक प्रकार के विचार आएंगे, तनाव ना लेते हुए आगे बढ़ें. सेहत ठीक रहेगी, सप्ताह के अंत में एनर्जेटिक महसूस करेंगे. एक बहुत अच्छा अवसर आपको मिलेगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. कुल मिलाकर अपने व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें. अभिमान, गुस्सा और नकारात्मक सोच से दूर रहें.
लकी कलर : पिंक (गुलाबी).
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबरवृश्चिक राशि वालों को इस सप्ताह अपने मान सम्मान का खयाल रखना होगा, कोई अपना ही आपको हानि पहुंचाने को तरकीब बना सकता है, नमक के पानी से स्नान करें, नजर दोष हटेगा. मेडीटेशन हर रोज़ करें, मदद मिलेगी. जीवन में कई सारे अवसर मिलेंगे परंतु आंख बंद कर किसी भी निष्कर्ष पर ना पहुंचें, अपने शुभचिंतक की राय अवश्य लें नहीं तो नुकसान हो सकता है. लालच और ईर्ष्या से दूर रहें. कुल मिलाकर अगर सूझ बूझ से काम करेंगे, तो सफलता जरूर मिलेगी.
लकी कलर : येलो & व्हाइट (पीला & सफेद).
धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर- 21 दिसंबरधनु राशि वालों को इस सप्ताह अपनी औरा यानी अपने आभामंडल को प्रोटेक्ट करना होगा, अगर ईश्वर पर पूरा विश्वास रखते हुए आगे बढ़ेंगे तो कोई आपका कुछ नही बिगाड़ पाएगा. तनाव से दूर रहें, हर किसी की बात में ना आएं, मोटिवेटेड रहें और हड़बड़ी में कोई निर्णय ना लें. ऑफिस में सक्सेस मिलेगी, सेलिब्रेशन का पार्ट बनेंगे. धन लाभ के योग बन रहे हैं. कुल मिलाकर आपको खुद को और अपने पार्टनर को प्रोटेक्ट करना है, किसी तीसरे के बहकावे में ना आएं और सेहत का भी खयाल रखें.
लकी कलर : रेड (लाल).
मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरीमकर राशि वालों को इस सप्ताह बहुत संभाल कर रह होगा, किसी की बुरी दृष्टि आप पर oad सकती है. आपकी सफलता और रुतबे से किसी को ईर्ष्या होगी. नमक के पानी से स्नान करें, मेडिटेशन को रूटीन में लाएं, मदद मिलेगी. खर्चे पर नियंत्रण रखें और ईश्वर पर पूरा भरोसा रखकर पूरे कॉन्फिडेंस से आगे बढ़ें. परिवार के लिए किया गया आपका योगदान खाली नहीं जाएगा. कुल मिलाकर खुद को प्रोटेक्ट करते हुए आत्मविश्वास से काम करें.
लकी कलर : ब्लैक और ब्राउन (काला और भूरा).
कुंभ राशि (Aquarius),20 जनवरी- 18 फरवरीकुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही अच्छे परिणाम लाएगा. आपके लिए हुए निर्णय से ना केवल आपको बल्कि आपके परिवार वालों को भी लाभ मिलेगा. ऑफिस में कठिन से कठिन परिस्थिति को आसानी से संभाल लेंगे परंतु व्यर्थ का जोखिम ना उठाएं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, एनर्जी से भरा हफ्ता रहेगा. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. कुल मिलाकर आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी, लोग आप से इंस्पायर होंगे और आपकी राह पर चलेंगे.
लकी कलर : ब्लू (नीला) .
मीन राशि (Pisces) , 19 फरवरी- 20 मार्चमीन राशि वालों को इस सप्ताह अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा और खर्चे पर रोक लगानी होगी. पार्टनर और आपके स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव आएंगे, मेडिटेशन जरूर करें. किसी से ना तो उधार लें और ना ही किसी को दें. अगर कोई निर्णय लेना हो तो कुछ समय के लिए टाल दें. पर्सनल लाइफ में मधुरता बनी रहेगी, परिवार से सपोर्ट मिलेगा. कुल मिलाकर इस सप्ताह कलह कलेश से दूर रहते हुए ईमानदारी से काम करना है.
लकी कलर : ऑरेंज (नारंगी).