Swapna Shastra: यूं तो मनुष्य के सपनों पर कई तरह के शोध हो रहे हैं, लेकिन अगर स्वप्न शास्त्र की मानें तो हमारा देखा गया हर सपना कोई न कोई मतलब जरूर रखता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने हमें भविष्य की संभावनाओं पर आगाह करते हैं. अधिकांश सपनों में हमें वही चीजें या घटनाक्रम दिखाई देते हैं, जिन्हें हम व्यतीत कर चुके होते हैं या जिनके बारे में हम सोचते और योजनाएं बनाते हैं. यह सब कुछ हमारे मन-मस्तिष्क में चलते रहते हैं. हमारे सपनों की जागृत अवस्था से अधिक संबंध नहीं रहता है. यही वजह है कि सपनों में देखी गई कुछ बातें अक्सर भूल जाती हैं. आइए जानते हैं ये सपने हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं.
-सपने में खुद की सर्जरी देखने से मन की चिंता खत्म होती है. -आफिस में क्लर्क की नौकरी करते देखना, एक बुरे वक्त का संकेत है.-नए ऑफिस का उद्घाटन करते देखना, व्यापार में प्रगति का संकेत है.-सपने में ऑफिस का अधिकारी होना, बेहद शुभफलदायी सपना होता है. -आसन, बिस्तर, पालकी, गाड़ी, मकान या शरीर में आग से आर्थिक वृद्धि. -सपने में खुदकुशी कर रहे हैं तो शुभ समाचार मिलेगा, सेहत सुधरेगी.-सपने में स्त्री आत्महत्या करते देखें तो वह दीर्घायु होती है.-दूसरे को आत्महत्या करते देखने से मानसिक चिंता में वृद्धि होती है.-सपने में रोगी को देखने से वह व्यक्ति जल्द स्वस्थ हो जाता है.-शत्रु को आत्महत्या करते देखने से कारोबार में मनवांछित लाभ होगा.-आभूषणों की प्राप्ति होने का सपना व्यवसाय में मुनाफे दिलाता है.-काफी जेवर नजर आएं तो परिवार के खर्च बढ़ेंगे. -विवाहित स्त्री सोने धारण करे तो प्रिय व्यक्ति की मृत्यु होती है.-कोई स्त्री एक से अधिक आभूषण पहने दिखें तो पति की उन्नति है.-कुंआरी स्त्री आभूषण पहने दिखें तो विवाह अमीर घर में होता है. -बांझ स्त्री समय बर्बाद करते दिखे तो उसे सन्तान की प्राप्ति होगी.-सपने में खुद दूसरे को आलिंगन दें तो अपशकुन-धोखा मिलता है.-स्त्री पराये पुरुष को आलिंगन दे तो उसकी बदनामी होने के संकेत है.-कोई पुरुष स्त्री को आलिंगन देते दिखे तो कामेच्छा बढ़ती जाती है.
इन्हें भी पढ़ें:
Shaniwar Upaye: शनिवार के दिन ये उपाय करने से शनिदेव होंगे प्रसन्न, चमक उठेगा आपका भाग्य