Surya Grahan 2024: आज सोमवार, 8 अप्रैल 2024 को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह चैत्र मास की अमावस्या को सोमवार की रात्रि 09 बजकर 12 मिनट से मध्य रात्रि 9 अप्रैल 02 बजकर 26 मिनट तक रहेगा.


हालांकि भारत में इस सूर्य ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. क्योंकि यहां ग्रहण दिखाई नहीं देगा. इसलिए गर्भवती महिलाओं को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है और साथ ही पूजा पाठ और अन्य धार्मिक आयोजन भी सामान्य रूप से किए जा सकेंगे. लेकिन विशेष अनुष्ठान के लिए यह समय नहीं है.


मीन राशि में लगेगा ग्रहण



  • 8 अप्रैल को आज मीन राशि में यह ग्रहण लगने वाला है. इसलिए मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण कुछ चिंता वाला रह सकता है. मन विचलित होने वाली घटनाएं अगले 15 से 20 दिन तक घटित होने की संभावनाएं बने रहेंगे. शत्रुओं द्वारा परेशान किए जाएंगे तथा धन हानि के बड़े आसार हैं. धन संबंधित मामलों में सावधानी रखने की आवश्यकता है.

  • वहीं कन्या राशि वालों के लिए भी समय कुछ चिंता वाला रहेगा. कन्या राशि वाले विशेष तौर पर अपने गृहस्थ जीवन पर ध्यान दें. आकस्मिक चोट चपेट की संभावनाएं रहेंगी. वाहन चलाते समय तथा ऊंचे स्थानों पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.

  • वृश्चिक राशि वालों के लिए शिक्षा को लेकर कुछ चिंता के योग बने रहेंगे. इसलिए ध्यान रखें.

  • तुला राशि वाले लोग झगड़े विवाद आदि से बचें. वरना बात बढ़ने पर पुलिस या कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं.


 ग्रहण का विश्व के पटल पर कैसा प्रभाव रहेगा?


जब भी कोई ग्रहण लगता है तो पूरे विश्व में किसी न किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना अवश्य होती है. इस सूर्य ग्रहण के कारण अप्रैल के महीने में हिंसक घटनाएं, अग्निकांड होने के योग बने रहेंगे. ऐसे लोग जो अधिक बेईमान है वह ईमानदार लोगों को परेशान करेंगे तथा ईमानदार लोगों का शोषण अधिक होगा. जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर है उन्हें सूर्य ग्रहण के समय सावधान रहने की आवश्यकता होती है. इसलिए प्रातः आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना लाभकारी रहेगा.


ये भी पढ़ें: Surya Grahan 2024: आज लग रहा है साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण, इस ग्रहण के बारे में जानें ये 10 बड़ी बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.