Surya Grahan 2022, Chandra Grahan 2022: पंचांग के अनुसार, दिवाली 24 अक्टूबर को है और दिवाली के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. वहीं देव दिवाली इस साल 8 नवंबर को है. उसी दिन चन्द्र ग्रहण लग रहा है. इस साल यह गजब का संयोग बन रहा है. आइये जानें विस्तार से.


दिवाली 2022 और देव दिवाली 2022


हिन्दी पंचांग के अनुसार, दिवाली का पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. जबकि देव दिवाली हर साल दिवाली के 15 दिन बाद यानी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष के अंतिम दिन यानी कार्तिक पूर्णिमा को मनाया जाता है. देव दिवाली को देवी-देवताओं के प्रकाश पर्व के रूप में भी जाना जाता है. भारत में दिवाली और देव दिवाली का पर्व बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है.


सूर्य ग्रहण 2022 और चंद्र ग्रहण 2022


ज्योतिष गणना के मुताबिक, साल 2022 का अंतिम और दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को होगा. भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को दोपहर बाद 02 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर शाम 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण 04 घंटे 3 मिनट तक रहेगा. भारत में यह सूर्य ग्रहण करीब शाम 4 बजे से दिखाई देगा.


जबकि चंद्र ग्रहण कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन 8 नवंबर 2022 को लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण भी भारत में दिखाई देगा. इसी दिन देव दीपावली भी है. देव दिवाली पर लगने वाला चंद्र ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 01बजकर 32 मिनट से शाम 07 बजकर 27 मिनट तक लगेगा.


इस तरह देखा जाये तो इस साल दोनों दिवाली ग्रहण की छाया में मनाई जायेगी. यह एक प्रकार का गजब का संयोग बन रहा है. चंद्रग्रहण में सूतक काल ग्रहण शुरू होने के 9 घंटे पहले लगता जबकि सूर्य ग्रहण 12 घंटे पहले लगता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लोगों को सूतक काल के नियमों का पालन करना चाहिए.


यह भी पढ़ें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.