Surya Grahan 2021 in India Date and Time: सूर्य ग्रहण को विशेष माना गया है. पौराणिक ग्रंथों में भी सूर्य ग्रहण का वर्णन मिलता है. महाभारत की कथा में भी सूर्य ग्रहण का उल्लेख किया गया है. वर्ष 2021 में चार ग्रहण का योग बना है. अभी तक दो ग्रहण लग चुके हैं. साल का पहला ग्रहण, 26 मई 2021 को चंद्र ग्रहण क रूप में लगा था. इसके बाद दूसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण के रूप में लगा था. ये सूर्य ग्रहण 10 जून 2021 को लगा था.


सूर्य ग्रहण 2021
वर्ष 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण पंचांग के अनुसार 04 दिसंबर 2021 को लगने जा रहा है. इस ग्रहण को महत्वपूर्ण माना गया है. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण का प्रभाव भारत पर नहीं पड़ेगा. लेकिन कुछ ऐसे देश हैं जहां पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव दिखाई देगा. गणना के अनुसार साल 2021 का दूसरा सूर्यग्रहण अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई पड़ेगा.


सूर्य ग्रहण कैसे लगता है?
विज्ञान के अनुसार चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के मध्य से गुजरता है तो चंद्रमा, सूर्य की रोशनी को आंशिक या पूर्ण रूप से अपने पीछे  ढंकते हुए उसे पृथ्वी तक पहुंचने से रोक लेता है. इस स्थिति के कारण प्रकाश की कमी में पृथ्वी पर अंधेरा छा जाता है. इस स्थिति को ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है. पौराणिक कथाओं में सूर्य पर ग्रहण लगने के पीछे पाप ग्रह राहु और केतु की स्थिति को माना जाता है. जब ये पाप ग्रह सूर्य को जकड़ने का प्रयास करते हैं तो ग्रहण का योग बनता है. मान्यता है कि ग्रहण के समय सूर्य पीड़ित हो जाते हैं और अपना शुभ फल प्रदान नहीं कर पाते हैं. इसलिए इस दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.


सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, पूर्ण नहीं है. मान्यता है कि जब पूर्ण ग्रहण की स्थिति बनती है तभी सूतक के नियमों का पालन करना चाहिए. सूतक काल लगने पर शुभ कार्य नहीं करने चाहिए. सूर्य ग्रहण के दौरान गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. और ग्रहण के बाद स्नान करने के बाद ही भोजन ग्रहण करना चाहिए. 


यह भी पढ़ें:
August 22 Special Day: 22 अगस्त का दिन है बेहद खास, रक्षा बंधन और श्रावण पूर्णिमा के साथ इस दिन सावन मास का होगा समापन


Mercury Transit In Virgo 2021: कन्या राशि में बुध के प्रवेश पर इन राशियों को देना होगा ध्यान, नहीं तो हो सकती है धन की हानि


Chanakya Niti: चाणक्य की इन बातों में छिपा है जॉब और करियर की सफलता का राज, युवाओं को देना चाहिए ध्यान