Surya Grahan 2021: 19 नवंबर को चंद्र ग्रहण के बाद चार दिसंबर को लगने वाला साल का अंतिम सूर्य ग्रहण भले ही भारत में न दिखे या सूतक नहीं लगे फिर भी धरती पर इसका असर जरूर होगा. साल का अंतिम चंद्रग्रहण वृष राशि और कृत्तिका नक्षत्र में लगा और चार दिसंबर को लगने वाले उपछाया सूर्य ग्रहण के दौरान स्थितियों में बदलाव होंगे. ज्योतिषियों का मत है कि इसका असर मौसम और राशियों पर जरूर पड़ेगा. दोनों ग्रहणों के बीच कम अंतराल का असर मौसमी बदलाव के रूप में दिख सकता है.
प्राकृतिक आपदाओं की आशंकाज्योतिषशास्त्र अनुसार चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के बीच 15 दिन का अंतर बेहद कम है, इसके चलते प्रकृति में बदलाव आ सकता है. मौसम में अनचाहे और नुकसानदेह बदलाव दिख सकते हैं. देश में खंड वृष्टि यानी कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश की आशंका है. राजनीति में विवादित बयान दिए जाएंगे. दुर्घटनाएं होने का अंदेशा है. सीमा पर विवाद और तनाव का माहौल बन सकता है. लोगों में मानसिक तनाव और अनजाना डर बढ़ेगा. ग्रहण के कारण दुनिया के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हो सकते हैं.
चार दिसंबर को सूर्यग्रहणसूर्य ग्रहण चंद्र ग्रहण के 15 दिनों में ही यानी उसी पखवाड़े में चार दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या पर होगा. ये साल का अंतिम सूर्य ग्रहण होने के साथ उपछाया होगा लेकिन इसकी अवधि करीब चार घंटे रहेगी. मगर भारत में नहीं दिखाई देने से सूतक या पाबंदियां मान्य नहीं होंगी. मगर चंद्र और सूर्य ग्रहण के बीच मामूली दिनों का अंदर होने से मौसमी बदलाव भी होंगे.
ऐसे करें उपायसूर्य ग्रहण चार दिसंबर शनिवार को अमावस्या के दिन लगेगा. पूरे देश में ये ग्रहण नहीं दिखाई देने से इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा. मंदिरों और घरों में पूजा की जा सकेगी. ग्रहण का प्रभाव न होने से दान-पुण्य के लिए ये दिन श्रेष्ठ रहेगा. ग्रहण के बाद दो-तीन दिन के भीतर मौसमी बदलाव दिखेगा, जिससे देश के उत्तरी हिस्सों में बर्फबारी और बूंदाबांदी के साथ तेज हवा चल सकती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इन्हें भी पढ़ेंNaag Diwali 2021: कब है नाग दिवाली, जानिए पौराणिक कथा और महत्वSurya Grahan 2021: चंद्र ग्रहण के 15 दिन बाद लग रहा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण