Surya Gochar in July 2022: ज्योतिष के मुताबिक, सूर्य 16 जुलाई 2022 को राशि परिवर्तन करेंगे. वे मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे. 17 अगस्त 2022 तक कर्क राशि में ही विराजमान रहेंगे. ज्योतिष में इन्हें ग्रहों का राजा कहा जाता है. ये एक माह में अपनी राशि बदलते हैं. इनके राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता है. 16 जुलाई को होने वाला सूर्य का राशि परिवर्तन 3 राशि वालों के लिए सुनहरे दिन लाने वाला है. इन राशियों की किस्मत सूर्य की भांति चमकेंगी. इन राशियों पर सूर्य देव की कृपा पूरे एक महीने बनी रहेगी. सूर्य देव की मेहरबानी से इन राशियों को बेमिसाल लाभ प्राप्त होगा.



  • मेष राशि: सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश मेष राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ फलदायी होगा. इन्हें नौकरी में बड़ा पद मिल सकता है. इनका प्रमोशन हो सकता है. नये जॉब का ऑफर आ सकता है. व्यापार में बड़ी डील मिल सकती है. इससे बहुत लाभ हो सकता है.

  • वृषभ राशि: सूर्य का कर्क राशि में गोचर वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. नौकरी की तलाश में लगे लोगों को अच्छी सेलरी वाली नौकरी मिल सकती है. जो लोग नौकरी कर रहें हैं उन्हें नौकरी बदलने का अवसर प्राप्त होगा जोकि बेहद फायदेमंद होगा. व्यापारियों द्वारा व्यापार के सन्दर्भ में की गई यात्रा लाभदायक होगी.   

  • मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य का यह राशि परिवर्तन बेहद शुभ समय लेकर आयेगा. इन जातकों को बड़ा लाभ होने वाला है. नौकरी पेशे से जुड़े जातकों को प्रमोशन-वेतनवृद्धि मिल सकती है. धन लाभ के नए स्रोत भी खुलेंगे. काफी समय से अटका हुआ पैसा इन्हें वापस मिल सकता है. जो लोग निवेश की सोच रहें हैं उन्हें निवेश से लाभ मिलेगा.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.