Astrology Remedies, Surya Rashi Parivartan:  ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रह हर महीने राशि बदलते रहते हैं. पंचांग के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य 17 अगस्त को सुबह 7 बजकर 37 मिनट पर कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य सिंह राशि में 17 सितंबर तक विरजमान रहेंगे. 17 सितंबर को वे बुध की राशि कन्या में प्रवेश करेंगे. सूर्य के सिंह राशि में गोचर से इन राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. इस लिए इन राशियों को 17 सितंबर तक बहुत ही सावधान रहना होगा.


सिंह राशि: सूर्य का सिंह राशि में 12वें भाव में गोचर हुआ है. इनका गोचर इस राशि  के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा नहीं होगा. व्यापारी वर्ग के लोगों को थोडा सतर्क रहने की जरूरत है. इस राशि के जातक सेहत का विशेष ध्यान रखें अन्यथा दिक्कत हो सकती है.


धनु राशि: इस राशि के जातकों को अचानक धन हानि के योग है. इसलिए यदि आप कहीं धन निवेश करने जा रहें हैं तो बहुत सावधान होकर निवेश करें. सेहत ख़राब हो सकती है इस लिए इसका पूरा ध्यान रखें. नौकरी पेशे से जुड़े लोग सतर्क रहें.


मकर राशि: मकर राशि वालों को सूर्य के सिंह राशि में गोचर से सतर्क रहने की जरूरत है. व्यापार से जुड़े इस राशि के जातकों को हानि होने की सम्भावना है. इसलिए इन्हें किसी भी तरह का निवेश करने का निर्णय बहुत सोच समझकर ही लेना चाहिए. अन्यथा नुकसान हो सकता है. पारिवारिक वाद विवाद हो सकता है. इस लिए सतर्क रहें.   


मीन राशि: सूर्य का यह गोचर मीन राशि में पांचवें भाव में हुआ है. यह भाव संतान से जुड़े होने के कारण इस राशि के जातकों के संतान के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. जो लोग नौकरी कर रहें हैं. उन्हें कार्यस्थल पर उच्चाधिकारियों के कोप का भागी होना पड़ सकता है. आर्थिक नुकसान की भी संभवना है. बिजनेस से जुड़े लोगों के लाभ में कमी आ सकती है. इस लिए इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.