Surya Gochar 2022 in October, Sun Transit in Libra: ज्योतिष में ग्रहों के राशि परिवर्तन का विशेष महत्त्व बताया गया है. ग्रहों के राशि परिवर्तन या चाल परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के साथ-साथ  देश दुनिया पर भी पड़ता है. सूर्य देव हर माह में अपनी राशि बदलते रहते हैं. सूर्य देव अक्टूबर माह में अपनी राशि बदलकर तुला राशि में गोचर करने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य बुध की राशि कन्या से निकलकर 17 अक्टूबर 2022 को शाम 7.09 बजे तुला राशि में प्रवेश करेंगे. तुला राशि में सूर्य गोचर का प्रभाव कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ राशियों के लिए अशुभ होगा.


आपको जानकारी के लिए बता दें कि सूर्य देव 17 सितंबर को सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश किये थे. 17 अक्टूबर तक सूर्य कन्या राशि में विराजमान रहेंगे.


कन्या में सूर्य गोचर इन राशियों की खोलेगी बंद किस्मत


वृषभ राशि: तुला राशि में सूर्य गोचर इस राशि के जातकों के लिए सही साबित हो सकता है. इन्हें कारोबार बढ़ाने के मौके मिल सकते हैं. जो स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं, उन्हें शुभ समाचार मिल सकता है.


सिंह राशि: इस समय इनका करियर बेहतर स्थिति में रहेगा. इनके सभी कार्य समय पर पूरे होंगे. सेहत बेहतर होगी. हालांकि कुछ जातकों को तनाव हो सकता है.


धनु राशि: कन्या में सूर्य गोचर धनु राशि वालों के करियर के लिए शुभ साबित होगा. इनके प्रमोशन के चांसेज हैं. वेतन वृद्धि भी संभव है. इन्हें अधिक धन लाभ हो सकते हैं. धार्मिक यात्रा के योग बनें हैं.


मकर राशि: इस दौरान आपके रूके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कार्यस्थल पर काम से जुडी समस्याएं हल होगी. व्यापार में लाभ होगा. 


मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए यह समय शुभ है. इस दौरान निवेश लाभदायी सिद्ध होगा. व्यापार में निवेश करना उत्तम रहेगा. किसी को उधार पैसा न दें. नेत्र संबंधी बीमारी कुछ परेशान कर सकती है.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.