नई दिल्ली: राशिफल में जानें सिंह राशि वालों के दिन का हाल. तुला राशि वालों के लिए आज का उपाय. सिंह राशि वालों को हो सकती है ये परेशानी. अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-
मेष राशि
संभलकर चलें. सुख कम हो सकते हैं. वाहन और मित्रों का ख्याल रखें. माताजी की सेहत का ख्याल रखें. माताजी से संबंध बेहतर करें. दही का दान करें. काले वस्त्र ना पहनें.
वृषभ राशि समय ठीक है. मेहनत ज्यादा करनी होगी. भाग्य ठीक है. जल्दबाजी का फैसला नुकसान देगा. कुत्तों को भोजन दें.
मिथुन राशि धन के लिए दिन कमजोर है. गले, दांत, जीभ की समस्या का ख्याल रखें. धन का ख्याल रखें. कीमती चीजों का ख्याल रखें. ऊं नम: शिवाय का जप करें. बोझ उठाने से बचें.
कर्क राशि समय कमजोर है. क्रोध से परेशानी हो सकती है. शत्रु हावी रहेंगे. लो प्रोफाइल रहें. ऊं रुद्राय नम: का जप करें. शिवलिंग का अभिषेक करें.
सिंह दोपहर तक समय कमजोर है. परेशानियों के बाद लाभ होगा. रक्त संबंधी परेशानियों का ख्याल रखें. ऊं नम: शिवाय का जप करें. गहरी सांसें लें.
कन्या राशि लाभ का दिन है. सेहत का ख्याल रखें. निजी संबंधों का ख्याल रखें. ऊं हं हनुमते नम: का जप करें. लाल वस्त्र ना पहनें.
तुला राशि दिन ठीक है. लाभ होगा. प्रतिष्ठा का ख्याल रखें. समाजिक और राजनीतिक जीवन का ख्याल रखें. पिता से संबंध बेहतर करें. गायत्री मंत्र का जप करें. सूर्य को जल दें.
वृश्चिक राशि भाग्य कमजोर है. मेहनत ज्यादा करनी होगी. किसी से अपने राज शेयर ना करें. अपने कीमती सामान किसी से शेयर ना करें. उधार ना दें. यात्रा में सेहत का ख्याल रखें.चावल का दान करें.
धनु राशि संभलकर चलें. भाग्य कमजोर है. राज किसी से शेयर ना करें. पानी और बिजली का काम सतर्कता से करें. ईष्ट को लाल फूल भेंट करें. 5 फलों का दान करें.
मकर राशि वक्त कमजोर है. वाद-विवाद से बचें. क्रोध से बचें. किसी की निंदा ना करें. काले वस्त्रों का दान करें. मिश्री का दान करें.
कुंभ राशि जल्दबाजी में फैसले ना लें. त्वचा की समस्या का ख्याल रखें. धन संबंधी फैसले ना लें. गाय की सेवा करें.
मीन राशि रोग से बचें. प्रतिष्ठा का ख्याल रखें. चावल का दान करें.
यह भी देखें: