Sun Transit 2021 : सूर्य देव 16 दिसंबर को बृहस्पति की राशि धनु में पधारेंगे. ग्रह राज सूर्य यहां पर 14 जनवरी 2022 तक रहेंगे. इसके बाद वह मकर में प्रवेश करेंगे और उनके प्रवेश करते ही मनाई जाएगी मकर संक्रांति. सूर्य का राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों के लिए किस तरीके का परिणाम लेकर आएगा किन-किन बातों में उन्हें सचेत रहना है इसको विस्तार से समझते हैं -


कर्क राशि सूर्य का यह परिवर्तन आर्थिक रूप से थोड़ी तंगी ला सकता है इसलिए अपनी बचत खातों से धन निकालने से बचना चाहिए अनावश्यक खर्चों पर तत्काल रूप से अंकुश लगाना चाहिए. ऑफिस में बॉस के साथ विवाद हो सकता है और बॉस आपसे व्यक्तिगत शत्रुता रख सकते हैं, जिससे आपको हानि होने की प्रबल आशंका है. बेहतर काम की वजह से प्रशंसा मिलेगी.  


सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर आपको हिस्सा लेना होगा इससे आपकी सामाजिक मान मर्यादा में वृद्धि होगी. कुछ विरोधी स्वर भी आपके सामने आएंगे, लेकिन आपको बहुत प्रेम से उनका सामना करना होगा. शत्रुता कम से कम हो इस बात का ध्यान रखना होगा. शत्रुओं को मित्र बनाने के लिए निरंतर प्रयास आपको करते रहना चाहिए. यह सूर्य का परिवर्तन पारिवारिक विरोध या भाई भाई में विवाद करा सकता है.


पिता के साथ तालमेल अच्छा बना कर रखना होगा. यदि किसी बात से पिता नाराज हैं, तो उनकी नाराजगी को दूर करना आप का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए. प्रेम और सौहार्द का भाव रखने से आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे और हर क्षेत्र में आपको सफलता मिल सकती है. दूसरी तरफ इस समय आपको अपनी सेहत का ख़ासा ध्यान रखना होगा. घर में सामूहिक रूप से दवा का खर्च बढ़ेगा जिसको लेकर आपको कुछ चिंताएं हो सकती हैं. स्वयं के स्वास्थ्य को लेकर शारीरिक पीड़ा आपको परेशान कर सकती है, बिना डॉक्टर की सलाह के दर्द की दवा लेना आपको आगे चलकर कष्ट दे सकता है.


पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण व्यतीत करने का प्रयास करना होगा. यदि घर में कुछ लोग अति क्रोधी स्वभाव के हों तो उन्हें प्रेम से क्रोध के कुप्रभाव के बारे में बताना होगा. आपकी भूमिका प्रत्येक समस्या के निदान करने वाले की होनी चाहिए. यदि घर की इमारत में कोई कार्य कराने की योजना बन रही है, तो उसके पुनर्निर्माण या उसके सौन्दर्यीकरण का काम करा सकते हैं, लेकिन नए घर में प्रवेश नहीं करना चाहिए. अनावश्यक यात्राओं से बचना चाहिए, भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी अपनी सक्रियता न के बराबर रखनी चाहिए. 


यदि लोन लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो सचेत रहना चाहिए. बहुत जरूरी हो तभी कर्ज लेना ठीक है. सुख सुविधा में वृद्धि के लिए लोन लेना आपको आर्थिक दबाव में डाल सकता है. जो लोग प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, उनको कठोर तप करना चाहिए उनकी मेहनत रंग दिखा सकती है यानी उनको परीक्षा में सफलता प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं बनेगी. एक विशेष बात ध्यान रखें की आपको स्टेटस के चक्कर में अनावश्यक शो ऑफ करने से बचना चाहिए. सूर्य ग्रह का बदलाव दिखावें में खर्च कराने वाला हो सकता है, इसलिए हाथ खीच कर चलना लाभारी रहेगा. 


कर्क राशि वाले रखें वाणी में मधुरता, परिश्रम ही सफलता की कुंजी


क्या 'पंचक' में कर सकते नए व्यापार की ओपनिंग, क्या है पंचक ? जानें