Sun Transit 2021: सूर्य देव 16 दिसंबर को बृहस्पति की राशि धनु में पधारेंगे. ग्रह राज सूर्य यहां पर 14 जनवरी 2022 तक रहेंगे. इसके बाद वह मकर में प्रवेश करेंगे और उनके प्रवेश करते ही मनाई जाएगी मकर संक्रांति. सूर्य का राशि परिवर्तन तुला राशि वालों के लिए किस तरीके का परिणाम लेकर आएगा किन-किन बातों में उन्हें सचेत रहना है इसको विस्तार से समझते हैं -


तुला राशि वाले व्यक्तियों को अपने लाभ को कहां निवेश करना है, इस पर विचार करना चाहिए. धन तो बहुत से लोग कम आते हैं, लेकिन धन का उपयोग सही जगह किया जाए तो अपनी आय को हम बढ़ाने में सफल होंगे. यह सूर्य का परिवर्तन आपको इस विषय पर ज्ञान देने के लिए उपयुक्त है.  भाग्य का साथ मिलने से आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता भी मिल सकती है. स्वयं के प्रचार व प्रसार के लिए योजनाएं बनाएं जिससे कि आय वृद्धि के नए दरवाजे खुलेंगे. 


पिछले कुछ महीनों में जिन लोगों से संबंध खराब हो चुके हैं या आपने उनको कटु वचन बोल दिए थे, जिसके कारण संवाद हीनता आ गई है. ऐसे लोगों से आपको अपनी तरफ से संवाद स्थापित करना चाहिए और यदि आपको ऐसा लगता है कि आपने कुछ गलती कर दी है तो उनसे क्षमा मांगने में भी परहेज न करें, क्योंकि यह समय आपके लिए अपने संबंधों को पुनः स्थापित करने के लिए सर्वोत्तम है. यह सूर्य का परिवर्तन आपके लिए अच्छा है, लेकिन किसी भी प्रकार का मानसिक तनाव लेने से बचना चाहिए. अत्यधिक काम का तनाव लेने के बजाय उसका आनंद लेने का अभ्यास करना होगा. इच्छाशक्ति और साहस में ख़ासा इज़ाफा होगा. ध्यान रखने योग्य बात यह है, कि अपनी आय का दुरुपयोग न होने दें यानी अनावश्यक खर्चों को बचाकर चलना होगा.


जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनको इंक्रीमेंट प्राप्त हो सकता है. सरकारी नौकरी करने वालों की उन्नति के साथ स्थानांतरण की संभावनाएं प्रबल हो जाएंगी.कड़ी मेहनत और लगन के दम पर सफलता प्राप्त होगी. ऑफिस में आप अपने काम को जितनी जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं, उसके परिणाम स्वरूप आपके काम की उच्चाधिकारियों द्वारा सराहना की जाएगी. यही नहीं उच्चाधिकारियों के साथ आपके संबंध और प्रगाढ़ होंगे जिसका के परिणाम भविष्य में आपको अच्छा प्राप्त होगा. जो व्यापारी अपने व्यापार को और विस्तार देना चाहते हैं या नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं उसकी प्लानिंग के लिए यह समय उपयुक्त है.  व्यापारी वर्ग को अपने ब्रांड के लिए विज्ञापन पर धन खर्च करना होगा. 


आपका पारिवारिक जीवन सुखमय व्यतीत होगा. अपने कामकाज का तनाव घर लेकर न आए न ही ऑफिस का गुस्सा घर पर उतारे. घर का वातावरण प्रफुल्लित रखते हुए, आनंद के साथ जीवन व्यतीत करना यह आपका परम उद्देश्य होना चाहिए. भाई बहनों का भरपूर साथ मिलेगा. आप हर मुश्किल का सामना डट कर करने में पूरी तरह से सक्षम रहेंगे. परिवार का साथ आत्मविश्वास में वृद्धि कराने वाला होगा. परिजनों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाएं. छोटे भाई बहनों के उत्थान के लिए पढ़ाई या विवाह में आप की अहम भूमिका रहेगी आर्थिक रूप से भी पूरा सहयोग करना होगा.


बुध चले गुरु घर, मिथुन राशि वालों को निभानी होगी सच्ची
तुला राशि वालों के शौक पूरे होंगे, करियर के लिए क्या है महत्वपूर्ण, जानें साप्ताहिक राशिफल