Sun Transit 2022: मकर राशि के लोगों को सूर्य के परिवर्तन के साथ ही अपनी वाणी में भी बहुत शीतलता रखनी चाहिए. इसका अभिप्राय यह है कि जाने अनजाने में आपके मुख से आग निकाल सकती है इसलिए ध्यान रखना होगा. ऑफिस हो या घर वाणी को बहुत संतुलित करके रहना होगा, विशेष कर जो लोग आपके बहुत निकट हैं उनके ऊपर आग बबूला कतई न हों. 

  • दिमाग में आ रहे विचारों को महत्व दें, क्योंकि कहीं न कहीं इसका संबंध आपके आने वाले कल से जुड़ा हुआ है. छोटी छोटी बात में मूड स्विंग हो सकता है, ऐसे में 16 तारीख के बाद से मानसिक तौर पर विशेष अलर्ट रहना चाहिए. काल्पनिक विचारों को महत्व न दें.
  • ग्रहों की स्थितियां कार्यभार बढ़ा सकती है, ऐसे मैं आपको सूझबूझ के साथ जिम्मेदारियों का निर्वाह करने की सलाह है. दिमाग में पुराने तनाव को स्थान न दें, प्रसन्नता और रिलैक्स के साथ समय को व्यतीत करना बेहतर साबित होगा. बुक पढ़ें, मनपसंद कार्य करें या फिर मूवी को भी इंजॉय कर सकते हैं.
  • पहले किया हुआ निवेश अब मैच्योर हो सकता है, जिससे आपको लाभ होगा लेकिन आप को ध्यान में रखना है कि उसे पुनः निवेश करने में ही आप का लाभ है. व्यापार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहें हैं तो कुछ समय के लिए रुक जाना चाहिए यदि बहुत ही आवश्यक हो तो वरिष्ठ जानकार शुभचिन्तकों से सलाह अवश्य कर लें. निवेश में आर्थिक लॉस का समय है इसलिए सतर्क रहने की सलाह है.
  • पैतृक व्यापार में रुके हुए कार्य बन सकते हैं. कपड़ों के व्यापारियों को लाभ होगा तो वहीं, व्यापार को बढ़ाने के लिए नए आइडिए आएंगे जिसका आने वाले दिनों प्रयोग करके लाभ प्राप्त हो सकता है. ऑफिस में इधर की बातें उधर करने वालों से सजग रहें. नौकरी से संबंधित शुभ सूचना प्राप्त होगी. कार्य में अच्छे प्रदर्शन के चलते मान-सम्मान प्राप्त होगा और बॉस से प्रशंसा भी मिलेगी, तो वहीं दूसरी ओर टीम वर्क में किया गया कार्य पूर्ण होगा.
  • कोरोना महामारी को देखते हुए सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, अन्यथा आप रोग की चपेट में आ सकते है. आप कहीं बाहर डिनर का प्लान बना रहें हैं तो सेहत को देखते हुए, बाहर का भोजन खाने का निर्णय न लें. ग्रहों की स्थिति से प्रतिरोधक क्षमता कमजोर चल रही है. यदि डॉक्टर ने किसी प्रकार का परहेज बताया है तो उसे अनदेखा न करें. हृदय रोगियों को भी एक माह सचेत रहना होगा, ऐसे में अधिक चिकनाई युक्त भोजन के सेवन से परहेज जरूरी है.
  • परिवार में सभी के साथ प्रसन्नता से समय व्यतीत होगा, वहीं जो लोग परिवार से दूर रहते है उनको माता-पिता व सगे संबंधियों का हालचाल लेते रहना चाहिए. जीवनसाथी की भावनाओं को समझे तथा उनके साथ कुछ खट्टी मीठी बातों को याद करें जिससे आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. किसी जरूरतमंद परिवार को क्षमतानुसार सहायता करना चाहिए, उनका आशीर्वाद आपके लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा. वर्तमान समय में संतान की संगत पर ध्यान देने की आवश्यकता है, उनकी गतिविधियों पर पैनी निगाह बनाएं रखें. कुल से कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना बनती हुई नजर आ रही है. घर के सदस्यों के साथ मधुरता से बात करनी चाहिए, क्योंकि घर परिवार में वाद-विवाद की स्थिति हो सकती है न चाहते हुए भी मुंह से अपशब्द निकल सकते हैं. 

मकर राशि वालों को हो सकता है भूमि से लाभ, व्यक्तिगत बातों से करियर पर क्या पड़ेगा असर

बेड के नीचे बिजली का सामान रखने से सोने वाले का बिगड़ता है स्वास्थ्य, कैसा होना चाहिए बेड? किसी लकड़ी का सर्वोत्तम